कांग्रेस नेता पुत्र मोह में भूल गए अपनी जिम्मेदारी: रामलाल शर्मा

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

नगर पालिका चुनावों को लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

विधायक शर्मा ने गिनाई भाजपा शासनकाल की उपलब्धियां

नगर पालिका चुनावों को लेकर हुए परिसीमन पर भी विधायक शर्मा ने जताई आपत्ति

विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा: 'पूरा परिवार लूटने में लगा हुआ है'

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू नगर पालिका चुनावों को लेकर भाजपा कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को लेकर जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।


 

शर्मा ने कहा कि 2013-18 तक भाजपा सरकार के द्वारा चौमू नगरपालिका क्षेत्र में जेडीए द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए। विकास कार्यों में बस स्टैंड पर यात्री विश्राम गृह का निर्माण, राधा स्वामी बाग से लेकर थाने चौराहे तक की सड़क का निर्माण, बस स्टैंड से हाड़ोता तक की सड़क का नवीनीकरण,थाना चौराहे से रेलवे स्टेशन तक की सड़क का नवीनीकरण, परकोटे की सड़कों का नवीनीकरण, कॉलोनियों में सड़क व नाली निर्माण कार्य, जेडीए से लाइट लगाने का कार्य, नगर पालिका से सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रमुख है। साथ ही नगर पालिका द्वारा प्रत्येक वार्ड में समान रूप से 75 लाख रुपए की सड़क निर्माण के कार्य करवाए गए तथा पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई गई। 

विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, हर चुनाव में ऐसी बातें कहती है कि गोविंदगढ़ तक मेट्रो पहुंचाएंगे, बीसलपुर का पानी लाने का काम करेंगे। विधायक शर्मा ने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि आपकी सरकार के कार्यकाल में इन कार्यों को गति क्यों नहीं मिलती। बल्कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पानी की अनुपलब्धता बताते हुए सीवरेज के काम पर रोक लगा दी। 2008 से 2013 की भाजपा सरकार ने आरयूआईडीपी की चतुर्थ फेज में सीवरेज की स्वीकृति दी थी। चतुर्थ फेज का काम शुरू होने पर चौमूं में भी सीवरेज का कार्य शुरू हो जाएगा। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चौमू में 36 करोड़ की पेयजल योजना भाजपा सरकार के द्वारा लाई गई। जिसके बारे में कांग्रेसी नेता भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि पेयजल योजना में अगर भ्रष्टाचार हुआ है, तो 2 साल से कांग्रेस नेता हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे हैं। जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलाने का काम क्यों नहीं करते। सिर्फ आरोप लगाने से ही भ्रष्टाचार नहीं हो जाता। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता कई बार कहते हैं कि नगरपालिका में दो बार एसीबी की टीम आ गई। अगर कुछ गलत है, तो 2 साल से आप की सरकार से कार्रवाई क्यों नहीं करवाई।


 

विधायक शर्मा ने 2 साल के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप की सरकार में भ्रष्टाचार फैला हुआ है, उन्होंने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि बस स्टैंड से जूस की दुकान से पैसे लेकर कौन आया, अंकित रेस्टोरेंट के पास से पैसे कौन लेकर आया, रेमंड्स की दुकान के पास से पैसे कौन लेकर आया, होली दरवाजे के बाहर कॉन्प्लेक्स से पैसों की वसूली किसने की, सागर होटल के पीछे से निर्माण कार्य के पैसे किसने मांगे। कांग्रेस नेता का पूरा परिवार लूटने में लगा हुआ है। विधायक शर्मा ने कहा कि चौमूं की जनता कांग्रेस को वोट भी देती है, चुनाव लड़ने के लिए नोट भी देती है, फिर भी जनता से उगाई करने का काम कर रहे है। डरा धमका कर सत्ता का डर दिखाकर लोगों के निर्माण कार्य को बंद करवाते हैं और फिर पैसों की वसूली कर फिर कार्य शुरू करवाते हैं। 

विधायक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर पालिका चुनाव के लिए किए गए परिसीमन पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते ग्रामीण वोटरों के नाम भी नगरपालिका में जुड़वा दिए गए। अपने परिवार को स्थापित करने के लिए गलत परिसीमन करवाया गया। कांग्रेसी नेता ने अपने पुत्र को नगर पालिका चेयरमैन बनाने के लिए ये परिसीमन का खेल खेला। विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में एक भी नई पानी की टंकी नहीं बनी, ना ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया। एक भी पैसे का 2 साल में जेडीए से कार्य नही करवाया गया। कांग्रेस की सरकार ने 8 महीने से खाद्य सुरक्षा का पोर्टल बंद किया हुआ है, भामाशाह योजना बंद कर दी, अन्नपूर्णा रसोई बंद कर दी, बिजली के बिलों की सब्सिडी बंद कर दी। विधायक शर्मा ने कांग्रेस के वादों को याद दिलाते हुए युवाओं के बेरोजगारी भत्ते के बारे में पूछा, संपूर्ण कर्जा माफी पर सवाल दागे। शर्मा ने कहा कि 2 साल की कांग्रेस की सरकार में जनता त्रस्त है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments