दिवाली बाद तुला राशि वालों के लिए बड़ी खुशखबरी 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 


(संस्कार न्यूज़ ) देव शुक्र 17 नवंबर 2020 (मंगलवार) को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर, कन्या से तुला राशि में गोचर करेंगे। देव शुक्र 11 दिसंबर 2020 (शुक्रवार) की सुबह 05 बजकर 04 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को कला, प्रेम, सौंदर्य और सांसारिक सुखों का कारक माना जाता है। शुक्र देव अपनी ही राशि तुला में विराजमान रहेंगे, इस वजह से यह गोचर काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शुक्र ग्रह स्वयं तुला राशि के स्वामी हैं, इस वजह से इस राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ रहने वाले हैं।




जानिए तुला राशि के जातकों पर शुक्र के राशि परिवर्तन का क्या पड़ेगा असर-


शुक्र देव अष्टम भाव के स्वामी होने के साथ-साथ तुला राशि के स्वामी भी हैं। यानी शुक्र तुला राशि के प्रथम भाव के भी स्वामी हैं। इस गोचर के दौरान शुक्र तुला राशि के प्रथम भाव में मौजूद रहेंगे। इसलिए गोचर का समय काफी प्रभावशाली रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में लग्न भाव को तनु भाव कहा जाता है। ऐसे में तुला राशि के जातकों को गोचर के दौरान शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है।


गोचर के दौरान तुला राशि के जातकों को रोजी-रोजगार में तरक्की मिल सकती है। व्यापार में भी भाग्य का साथ मिलेगा और आमधनी के नए साधन बनेंगे। इस गोचर के दौरान बड़ा निवेश करना भी उत्तम रहेगा। इस गोचर के दौरान समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और छवि को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। लोग आपसे सलाह या मशवरा लेते नजर आएंगे।


यह गोचर उन जातकों के लिए भी शुभ है जो अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए सोच रहे हैं। वैवाहिक जातकों को इस गोचर के दौरान शादीशुदा जीवन में खुशियों की प्राप्ति होगी। हालांकि आपको ज्यादा सोचने से बचने होगा और स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस गोचर के दौरान शुभ फलों की प्राप्ति के साथ मेहनत जारी रखें। 


उपाय- हर दिन सूर्योदय के दौरान 'ललिता सहस्रनाम' का पाठ करें।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.





 



 


Post a Comment

0 Comments