दस्तावेजों की जानकारी के अभाव में भटक रहे पालिका चुनाव के प्रत्याशी : वर्मा

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) चौमू ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा ने उपखंड अधिकारी आईएएस अभिषेक सुराना से भेंट कर आगामी दिसंबर माह में होने जा रहे नगर पालिका चुनाव के संबंध में प्रत्याशियों को फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।



ज्ञापन में वर्मा ने बताया की दिसंबर माह की 11 तारीख को नगर पालिका चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके तहत दिनांक 23 नवंबर से 27 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे | इस संबंध में पालिका क्षेत्र के चुनावों में लड़ने वाले प्रत्याशियों को दस्तावेजों की जानकारी नहीं होने से इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जानकारी के अभाव में चुनाव में प्रत्याशी के रूप में खड़े होने वाले  प्रत्याशियों को क्षेत्र की नगर पालिका, तहसील, उपखंड कार्यालय में कल काटने पड़ रहे हैं जिससे उक्त ऑफिसों में  कार्यरत कार्मिकों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।

ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने उपखंड अधिकारी सुराणा से समाचार पत्रों के माध्यम से क्षेत्र मे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध करवाने की मांग की। ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े एवं नगर पालिका, तहसील एवं उपखंड कार्यालय के कार्मिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं हो।

इस अवसर पर बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष बाला प्रसाद कुलदीप भी उपस्थित रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments