विद्युत कर्मचारियों की मन से काम करने की नहीं है इच्छा : वर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू (संस्कार न्यूज़ ) कस्बे के रींगस रोड स्थित रघुनाथ दास जी की बगीची में वर्षों पुराने बड़ के पेड़ की टहनियां नेशनल हाईवे के किनारे गुजर रही विद्युत लाइन पर फैल रही है। ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि बगीची के एवं कब्रिस्तान के पास विद्युत पोलों पर अनचाही बेलों के विद्युत पोलों पर फैल जाने से जनहानि होने की घटना से अवगत कराया था। जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उक्त बैलों को हटाकर जनहानि घटित होने की संभावना से मुक्ति दिलाई थी। परंतु इन दोनों पोलो  के पास ही बड़ की शाखाएं विद्युत लाइन के ऊपर से गुजर रही है। उनको अपनी मर्जी से नहीं हटाकर यह साबित कर दिया कि इन दिनों क्षेत्र में दीपावली पर विद्युत लाइनों की रिपेयर एवं विद्युत लाइनों के पास से गुजर रहे पेड़ पौधों आदि को हटाकर विद्युत प्रभाव में अवरोधक नहीं हो इस को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। परंतु स्थानीय कर्मचारी अपने स्वयं की इच्छा से दिखते हुए भी अनदेखा करके कार्य में कोताही बरत रहे हैं। इससे साफ प्रतीत होता है कि मन की इच्छा शक्ति नहीं होने से कार्य में गति नहीं मिलती।




सुबह से शाम तक शट डाउन फिर भी काम अधूरा


वर्मा ने बताया कि सुबह से लेकर शाम तक शटडाउन लेकर आमजन एवं व्यापार तो प्रभावित होता ही है। बावजूद इसके भी जिस उद्देश्य से शटडाउन लिया गया है, वह उद्देश्य भी पूरा नहीं हो तो बड़ा ही खेद का एक विषय है।


12 महीने में एक बार दीपावली पर होती है पेड़ों की कटाई


वर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा हर वर्ष विद्युत लाइनों के बीच में आ रहे हैं पेड़ों की टहनियों एवं अवरोधको को दूर किया जाने का कार्य किया जाता है परंतु चोमू क्षेत्र में शटडाउन लेकर के भी नेशनल हाईवे जैसे मुख्य मार्ग पर भी लाइनों के बीच में आ रही वृक्षों की टहनियां आदि को नहीं हटाने से यह प्रतीत होता है कि सुबह से शाम तक तक सट डाउन लेने का औचित्य ही खत्म हो जाता है। पांच से छह 7 घंटे तक की जाती है कटौती फिर भी वही ढाक के तीन पात। वर्मा ने बताया कि वास्तविकता में अगर सही रूप में कार्य किया जाए तो आए दिन विद्युत विभाग द्वारा आंधी अंदर में पेड़ गिरने की शिकायतों के कारण खंबा टूटना तार टूट ना आदि के कारण काफी परेशानियों से गुजरना नहीं पड़ेगा |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.




Post a Comment

0 Comments