उत्तर प्रदेश में दलित लड़की के साथ गैंगरेप के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) उत्तर प्रदेश में दलित लड़की के साथ हुए निर्मम अत्याचार एवं गैंगरेप के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर बलाई विकास समिति चौमूं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया की उत्तर प्रदेश में 24 सितंबर 2020 को गांव बुलगढ़ी, थाना चंदपब, जिला हाथरस की अनुसूचित जाति की बेटी मनीषा वाल्मीकि के साथ संदीप ठाकुर, लवकुश ठाकुर, रवि ठाकुर और रामू ने मानवता को शर्मसार करते हुए निर्दयता से मनीषा वाल्मीकि के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जीभ काट दी, गर्दन की हड्डी तोड़ दी तथा रीड की हड्डी तोड़ दी। तत्पश्चात पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया जिससे पीड़िता का उच्च कोटि का उपचार नहीं हो सका और उसने दम तोड़ दिया |



पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज ना कर प्रकरण को दबाने का असंवेदनशील कृत्य किया। राज्य सरकार ने रात के अंधेरे में शव को जला दिया तथा परिजनों को सुपुर्द नहीं किया। इस निर्ममतम कृत्य से संपूर्ण समाज में व्याप्त हो गया है तथा सरकार के असंवेदनशील कार्य के कारण कानूनी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए।


बलाई विकास समिति चौमूं, मांग करती है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अति तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जावे तथा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जावे। उक्त प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से करवाई जावे व दोषियों को फांसी की सजा दिलवाई जावे | दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जावे। पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जावे। दाह संस्कार बिना परिवार की अनुमति के रात के अंधेरे में किया गया है, जिम्मेदार एवं असंवेदनशीलता जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।


ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष बद्रीनारायण कांदेला, महासचिव एडवोकेट जितेंद्र कुमार डूमोलिया, कोषाध्यक्ष गणेश नारायण गोरासरा, उपाध्यक्ष नंदलाल सौरेला, जोधराज केकाडिया, एडवोकेट धर्मेंद्र घसिया, संगठन सचिव सुरेंद्र सिंह हरसोलिया, प्रहलाद राय जाटावत, सदस्य शंकरलाल परिहार, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, एडवोकेट छोटेलाल जिंदल आदि मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments