टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 में सीकर से महेन्द्र सिंह शामिल

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


सीकर (संस्कार न्यूज़ ) फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन एवं आई ड्रीम लर्निंग ऐप के सहयोग से वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड के फाइनलिस्ट की सूची जारी कर दी गई हैं।




देशभर से चुने हुए लगभग 200 के आसपास चुने गए इन फाइनलिस्ट में से ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर सर्वाधिक वोट मिलने वाले 21 विजेता शिक्षकों को एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 से नवाजा जाएगा।


चयनित सूची में सीकर जिले के नीमकाथाना ब्लॉक से राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूराटीबा, डेहरा-जोहड़ी में पदस्थ नवाचारी शिक्षक महेन्द्र सिंह को इनके द्वारा किए गए शैक्षणिक व सहशैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय योगदान के फलस्वरूप फाइनलिस्ट सूची में चयनित किया गया।


अवॉर्ड के लिए ऑनलाइन वोटिंग 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी हैं तथा 05 नवम्बर तक चलेगी। वोटिंग के आधार पर विजेता शिक्षाविदों को ट्रॉफी, प्रशस्तिपत्र एवं फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन की 51000 की मेंबरशिप पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।


इस प्रकार का आयोजन फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन व आई ड्रीम लर्निंग ऐप कर रहे है। साथ ही करनाल हरियाणा से पुकार वक्त की, छत्तीसगढ़ से सनराइज फॉउन्डेशन व औरंगाबाद महाराष्ट्र से उर्मि फॉउन्डेशन मोरल स्पोर्ट में हैं। टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड के विजेताओं को चुनने के लिए फोर्थ एजुकेशन डॉट ऑनलाइन पर जाकर फाइव स्टार रेटिंग देकर व लाईक कर सकते हैं।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.






Post a Comment

0 Comments