जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
हरियाणा (संस्कार न्यूज़ ) मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी के घर नन्हा मेहमान आया है। सपना ने बीते रविवार को बेटे को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक मां और बेटा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। सपना के घर में किलकारी गूंजने की खबर आई तो प्रशंसक भी हैरान रह गए क्योंकि उनकी शादी की जानकारी सामने नहीं आई थी। जब प्रशंसकों ने सवाल पूछने शुरू किए तो सपना चौधरी के पति वीर साहू फेसबुक पर आए और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।वीर साहू ने वीडियो में कहा कि 'किसी की निजी जिंदगी को लेकर इस तरह से लोगों का हस्तक्षेप क्या सही है? हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्या एतराज है?' हालांकि इससे पहले दोनों का नाम जोड़ा जाता रहा है लेकिन ना तो सपना और ना ही वीर ने कभी इसकी पुष्टि की थी।
लॉकडाउन की वजह से सपना चौधरी पिछले सात आठ महीने से किसी सार्वजनिक जगह पर नहीं दिखीं। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने सरकार और मीडिया को किसानों के मुद्दों की ओर ध्यान दिलाया था। इस बीच किसी को भी भनक नहीं लगी कि सपना चौधरी मां बनने वाली हैं।
दरअसल लंबे समय से प्रशंसक सपना चौधरी के दुल्हन बनने का इंतजार कर रहे थे। सपना चौधरी की मां नीलम ने अपनी बेटी की शादी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी में सपना चौधरी और वीर साहू ने कोर्ट मैरिज की। वीर साहू के फूफा का निधन हो गया था इस वजह से शादी के बाद कोई कार्यक्रम नहीं किया गया। वहीं शादी के ठीक नौ महीने बाद सपना चौधरी मां बनी हैं। इससे पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि सपना चौधरी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वीर साहू से सगाई कर ली है। बताया जाता है दोनों करीब चार साल से रिलेशनशिप में थे।
वीर साहू एक गायक, संगीतकार, गीतकार और हरियाणवी अभिनेता हैं। उन्हें बब्बू मान के नाम से भी जाना जाता है। स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वीर बहुत प्रतिभाशाली रहे हैं। उन्हें संगीत का बहुत शौक था, लेकिन संगीत के क्षेत्र में पांव जमाना आसान नहीं था, इसलिए एमबीबीएस की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी। साल 2016 में आए उनके म्यूजिक वीडियो ठाडी बॉडी ने उनकी किस्मत बदल दी और वह बहुत लोकप्रिय हुए। उसके बाद 2017 में आई रसूख आला जाट और आह चक ने तो वीर की लोकप्रियता और बढ़ा दी।
वीर हिसार के बड़े जमींदार परिवार से हैं। सपना चौधरी की तरह वीर साहू भी जाट समुदाय से हैं। वीर को फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग का काफी शौक है। सपना का मायका बहादुरगढ़ से सटे दिल्ली के कस्बे नजफगढ़ में है, जबकि उनका ससुराल हिसार में है।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments