‘पृथ्वीराज’ के सेट से आई अक्षय और मानुषी की जोड़ी की पहली तस्वीर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


मुंबई (संस्कार न्यूज़ ) हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी हीरो अक्षय कुमार के खेल निराले हैं। 53 साल के हो चुके हैं, लेकिन अब भी अपनी से आधी उम्र या उससे कम की भी हीरोइनों के साथ हिट जोड़ियां बनाते हैं। और, इसके बावजूद एक साथ फ्रेम में बेइंतहा आकर्षक दिखते हैं। लंदन से लौटने के बाद अक्षय ने अपनी नई हीरोइन मानुषी छिल्लर के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' की शूटिंग शुरू कर दी है। और, इस फिल्म के सेट से हम लेकर आए हैं एक खास फोटो सिर्फ आपके लिए जिसमें ‘पृथ्वीराज’ और उनकी ‘संयोगिता’ दोनों एक फ्रेम में हैं।



कोरोना वायरस महामारी के फैलने से पहले ही इस मेगा बजट फिल्म की काफी कुछ शूटिंग हो चुकी थी। लेकिन, तब ये शूटिंग सात तालों के पार ऐसी कड़ी सुरक्षा में हुई थी कि सेट पर फोटोग्राफर तो क्या कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। लेकिन, कोरोना काल में अनलॉक के बाद यशराज फिल्म्स स्टूडियो ने थोड़ी तो ढील दी है। कंपनी के अंधेरी स्थित स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग के लिए एक भव्य और बेजोड़ सेट तैयार किया है। साथ ही बिना किसी परेशानी के शूटिंग को पूरा करने के लिए सुरक्षा से जुड़ी सभी सावधानियों का पूरा ध्यान रखा गया है। साल 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी इस शूटिंग में शामिल हो चुकी हैं। और, इसी मौके की खास फोटो हम आपके लिए संजो लाए हैं।



फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से डेब्यू करने जा रहीं मानुषी कहती हैं, "पृथ्वीराज के सेट पर वापस आकर मैं बेहद खुश हूं, क्योंकि मैं सेट की लाइफ़ को बहुत ज़्यादा मिस कर रही थी। मैं एक बार फिर से शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हूं क्योंकि हर दिन मुझे कुछ-न-कुछ सीखने को मिल रहा है और यह बात मुझे काफी पसंद है। अक्षय सर के साथ सेट पर काम करने की बात से मैं काफी एक्साइटेड थी, क्योंकि मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है और अभी तो बहुत कुछ सीखना बाकी है।"


मानुषी ने बताया कि अक्षय उनके काम की तारीफ़ करते हैं और हमेशा उनका हौसला बढ़ाते हैं रहते हैं और वह इसके लिए अक्षय की एहसानमंद हैं। वह कहती हैं, "मैं खुद को ख़ुशकिस्मत मानती हूं क्योंकि मुझे इतनी शानदार टीम के साथ काम करने का मौका मिला है। जब आप डेब्यू करते हैं तब आपके सामने बहुत सी चुनौतियां होती हैं, और आप अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए जी-जान लगा देते हैं। शूटिंग के दौरान अक्षय सर के अलावा टीम के सभी लोगों ने मेरा भरपूर साथ दिया और हौसला बढ़ाया।"


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



 


 


Post a Comment

0 Comments