नर्सिंग छात्रों ने आगामी कक्षा में प्रमोट करने के लिए विधायक रामलाल शर्मा को दिया ज्ञापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) नर्सिंग छात्रों ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल के आदेशों की पालना करते हुए आर.एन.सी. व आर. यू. एच. एस. के समस्त छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के संबंध में विधायक रामलाल शर्मा को मंगलवार को विधायक कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।


 

ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने 1 जुलाई 2020 को कोरोना महामारी को देखते हुए नर्सिंग छात्रों को आगामी कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी किए थे। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के आदेशों को संज्ञान में लेकर अन्य राज्यों में नर्सिंग छात्रों को आगामी कक्षा में प्रमोट कर दिया है, किंतु राजस्थान में आर.एन.सी. व आर. यू. एच. एस. ने उन आदेशों की अवहेलना कर नर्सिंग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जो नर्सिंग छात्रों के लिए अन्याय की बात है। राजस्थान में नर्सिंग छात्रों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस कोरोना महामारी में घर-घर जाकर सर्वे किया है, जिससे ना तो उनको उनका कोर्स पूरा हुआ और ना ही वह पढ़ाई कर सकें।

 

नर्सिंग छात्रों द्वारा दिए गए ज्ञापन को विधायक रामलाल शर्मा ने चिकित्सा व शिक्षा मंत्री को भेजकर छात्रों के भविष्य को देखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए कहा है। ज्ञापन देने वालों में सागर, राहुल, संजय, दशरथ, नरेंद्र व सतीश उपस्थित रहे |




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments