महात्मा गांधी विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक : पूर्व विधायक

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी एवं कांग्रेस जनों के द्वारा भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।



पूर्व विधायक सैनी ने बताया कि अहिंसा आंदोलन के दम पर देश को आज़ादी दिलाने वाले बापू आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। गांधी जी सत्य और अहिंसा के पूजारी थे महात्मा गांधी को विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है। हमें गांधी जी के सत्य, अहिंसा, शांति एवं समानता जैसे आदर्श मूल्यों व सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। 2 अक्टूबर का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी 2 अक्टूबर को मनाई जाती है। लाल बहादुर शास्त्री के प्रभावशाली व्यक्तित्व का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि विदेशों में भी उनके विचारों और निडरता की तारीफ की जाती थी। लाल बहादुर शास्त्री ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया था।



इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नानगराम लांबा, कृष्णकांत जोशी, सुरेश विजयवर्गीय, अर्जुन लाल सैनी, रामस्वरूप सौकरिया, शरतचंद चौहान, विष्णु सैनी, गोपाल गुलिया, कमल भातरा, संतोष सैनी, मेहराज शाह, अभिषेक मोरदिया, राधे चौधरी, राकेश कुमावत, सुमित शर्मा, मनीष सैनी, कालू खान, कैलाश बुटोलिया, मुकेश मोदी, हेमराज मीणा, अजय सेठी, शंकर पिंगोलिया, अशोक यादव, प्रकाश डागर, कैलाश अटल, कालूराम सांखला, रमेश सैनी, मनोज दीक्षित, कानाराम तुन्दवाल, सरवण बागड़ी, कार्यालय प्रभारी ओ पी सेठी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments