महारकलां में महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम पंचायत महार कला स्थित बालाजी मन्दिर में गुरूवार को नेहरू युवा केन्द्र युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वामी विवेकानंद युवती मंडल के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण एवं कोरोना जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी विवेकानन्द युवती मंडल सामोद की संरक्षक श्रीमती ममता शर्मा व विशिष्ट अतिथि महार मंडल की संरक्षक ममता टांक रही।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी चौमू अभिषेक सुराणा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव के राजस्थान सरकार के जनजागरूकता अभियान में जब तक महिला वर्ग व संगठन आगे नहीं आएंगे,तब तक कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रभावी परिणाम सामने नही आएंगे।अतः इन विषम परिस्थितियों में महिला शक्ति अपनी भूमिका निभाएं।



महिला सशक्तिकरण एवं कोरोना जागरूकता कार्यशाला के दौरान सामोद,महार कला, कानपुरा, धवली सहित आसपास गांवो के महिला मंडलों की 40 कार्यकर्ताएं मौजुद रही।कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की 25 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितिरित किए गए।


इस दौरान बोर्ड ऑफ गवर्नेंस मेम्बर नेहरू युवा केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार राजेंद्र सैन ने बताया कि महिला संगठनों के माध्यम से मास्क बनाकर उनका सार्वजनिक व आवश्यक स्थानों पर निशुल्क वितरण एवं महिला मंडलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने का कार्य व्यापक स्तर पर किया जाएगा साथ ही महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की 25 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितिरित किए गए।


कार्यक्रम के दौरान चंद्रवीर टांक,आशा यादव,संतोष वर्मा,प्रेम यादव,कृष्णा बुनकर,गोरा मीणा, मीणा सिंगोदिया,पिंकी टांक,निशा शर्मा,रामबाबू शर्मा सहित कई मौजूद रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments