मास्क लगाना कानून के दायरे में लाकर पैसा वसूलने का काम करेगी सरकार - रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं (संस्कार न्यूज़ )  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मास्क को लेकर कानून बनाने के बयान पर विरोध जताते हुए कहा है कि कोरोना पर जनजागरण के आधार पर विजय हासिल की जा सकती हैं, लेकिन सरकार मास्क पहनने के लिए कानून बनाकर पैसा वसूलने का काम करेगी। जिसका भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।



विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि सूबे की सरकार की मुखिया ने कहा है कि हमें चिकित्सकों ने बताया कि जो वैक्सीन आएगी,उसका प्रभाव 40% ही रहेगा। लेकिन मास्क का प्रभाव 90% तक पड़ता है। इसलिए आवश्यकता पड़ी तो हम कानून बनाने का काम भी करेंगे। विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार के मुखिया से कहा कि राजस्थान विधानसभा के द्वारा ऐसे अनेकों कानून पारित किए गए हैं, जो कानून आज भी रद्दी की टोकरी में पड़े हुए हैं और उन कानूनों की क्रियान्विति भी नहीं हो रही है और जहां तक कोरोना की लड़ाई है, इस कोरोना की लड़ाई को हम जनजागरण के माध्यम से लड़ा जा सकता है और जीता भी जा सकता है।


विधायक शर्मा ने कॉंग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि आप की सरकार के खजाने में पैसा नहीं है, तो आप बेशक कानून बनाए। कानून के आधार पर चालान काटने का काम करें और चालान काटकर अपने खजाने को भरने का काम करें। लेकिन भारतीय जनता पार्टी मानती है, सिर्फ और सिर्फ कोरोना पर जन जागरण के आधार पर विजय पाई जा सकती है और निश्चित रूप से विधानसभा के पटल पर यदि इस तरीके से कानून के दायरे में लाकर पैसा वसूलने का काम कांग्रेस सरकार करेगी। तो भारतीय जनता पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.




 



Post a Comment

0 Comments