जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) आज ग्राम नांगल भरड़ा में आयोजित हुई किसान चौपाल में सांसद राज्यवर्धन राठौड़, विधायक रामलाल शर्मा व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह ने किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी।
सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि नए कृषि कानून परिवर्तनकारी साबित होंगे, क्योंकि ये किसानों को मजबूत बनाने और उनकी रक्षा करने का काम करेंगे तथा उनकी आय को दोगुना करने में मदद करेंगे।
विधायक शर्मा ने कहा की इन कानूनों के चलते जहां भी उपज का अच्छा मूल्य किसान को मिलेगा, किसान वहां अपनी फसल बेच सकेंगे और इससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। वे अभी तक की सभी रोकटोक से मुक्त हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कृषि कानूनों के चलते आने वाले वर्षों में कृषि का तेजी से विकास होगा और किसान समृद्ध होंगे।
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि ये कानून कम कीमत मिलने पर संरक्षण भी देते हैं और साथ ही अधिक लाभ के लिए उन्हें अपने मनपसंद बाजार का फायदा उठाने का मौका भी देते हैं। राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि किसान अब अपनी उपज सही व्यक्ति को, सही जगह पर, सही समय पर और सही कीमत पर बेच सकते हैं। किसान चौपाल में जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी समेत आसपास के गांव के किसान उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
 





 
 
.png) 
 
 
 
 
.png) 
0 Comments