विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थानी गीत “ढोला अब तो आजा” यू ट्यूब पर किया रिलीज़

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) जब कोई इंसान सपनो के पंखो पर सवार जुनून को अपनी कर्म भूमि बनाता है, तो निश्चित ही वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति पर नौजवानो के लिए उदाहरण प्रस्तुत करता है। कुछ इसी तरह की लगन के साथ कुलदीप शर्मा जो पेशे से भूविज्ञानी होने के साथ हिंदी एवं राजस्थानी गीतकार भी है, अपने उपनाम बाळी मारवाड़ी के साथ अपनी कविताओं ओर गीतों को शब्द देते है।



पिछले माह जयपुर जिले की चाकसू तहसील में राजस्थान की इस महान भूमि की संस्कृति, भाषा और सबसे प्रथम यहाँ के लोकगीत परंपरा के प्रचार- प्रसार के लिए एक राजस्थानी संगीतबद्ध गीत का वीडियो शूट (फिल्मांकन) किया गया था। यह वीडियो सैंड डयूंस म्यूजिक एंड मेलोडीज नामक प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया तथा एस डी एम मेलोड़ीज चैनल पर चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने विधायक कार्यालय पर शुक्रवार को रिलीज किया।



इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि यह गाना निश्चित रूप से राजस्थानी लोकसंगीत का एक अलग तरह का पहलू प्रदर्शित करता नज़र आया, जो की आजकल के युवाओं और युवा पीढ़ी के बीच बहुत लोकप्रिय मॉडर्न थीम एवं संगीत जैसे रैप, हिप हॉप, डिस्को, इत्यादि से अलग है। सैंड डयूंस म्यूजिक एंड मेलोडीज प्रोडक्शन हाउस द्वारा फिल्माए गए इस राजस्थानी गाने में स्थानीयता की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए न केवल स्थानीय संगीत एवं भाव का ध्यान रखा गया है अपितु स्थानीय सुवास को ध्यान में रखते हुए तथा उसे बनाये रखने के लिए शूटिंग स्थानों से लेकर कलाकारों के चयन तक में काफी अधिक सर्वेक्षण और अनुसंधान कर चाकसू जो की निश्चय ही एक इतिहासिक नगर है, का चयन किया गया l इस मौके पर पंकज मेहता, रवि शर्मा एवं राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.



Post a Comment

0 Comments