कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन से जुड़े सूरजपोल अनाज मण्डी और वीकेआई उद्योग एसोसिएशन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ )  राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन का दायरा नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। सबसे बड़ी अनाज मण्डी के तौर पर पहचान रखने वाली सूरजपोल अनाज मण्डी सहित वीकेआई उघोग एसोशिएशन भी इस अभियान से जुड़ चुके है। 




शहर से गांवों तक पहुंचेगा कोरोना जागरूकता का संदेश - हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु ने सोमवार को अनाज मण्डी में व्यापारियों के साथ पल्लेदारों एवं मण्डी में अपनी उपज बेचने आये किसानों को मास्क वितरित किये। उन्होंने लोगों को समझाया कि आम आदमी को कोरोना से बचाने के लिये सरकार ने इस आंदोलन को शुरू किया है। यह आंदोलन तभी सफल होगा जब हर व्यक्ति इसमें भागीदारी निभायेगा। उन्होंने कहा कि जो काश्तकार यहां अपनी फसल बेचने आये है वे गांव में जाकर लोगों को इस बात के लिये प्रेरित करें कि जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता या इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक अनिवार्य रूप से मास्क लगायेगे, सामाजिक दूरी का पालन करेगे और बार-बार साबुन से हाथ धोयेगे। 

 

नगर निगम के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इस आंदोलन को सफल बनाने और आमजन को कोरोना से बचाने में जुटे है। निगम के सभी 11 जोनों में सोमवार को रैलियां निकाली गई, रंगोलियां बनाई गयी। मास्क वितरण किया गया और लोगों को कोरोना से बचने के लिये अपनाई जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया। 

 

उपायुक्त जगतपुरा ममता नागर के नेतृत्व में अपेक्स सर्किल, हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में छोटी चौपड़ से आर्तिश मार्केट, सिटी पैलेस, गोविद देव जी आदि स्थानों पर रैलियां निकाली गई और मास्क वितरण किया गया। इसी प्रकार सांगानेर, मानसरोवर एवं सभी जोनों में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये |



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.





 


Post a Comment

0 Comments