इन बातों का रखें ध्यान, पाटर्नर के साथ नहीं होगा मनमुटाव

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


(संस्कार न्यूज़ ) रिलेशनशिप में पाटर्नर से लड़ाई-झगड़ा होत रहता है, परंतु कभी-कभी ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती हैं। रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये छोटी-छोटी बातें ही लड़ाई का कारण बनती हैं। आज हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जिनका अगर आप ध्यान रखेंगे तो आपके रिलेशनशिप में किसी भी तरह की समस्याएं नहीं आएंगी।




पाटर्नर की तारीफ करते रहें


अक्सर देखा जाता है कि समय के साथ हम रिलेशनशिप में एक दूसरे की तारीफ करना छोड़ देते हैं। रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए पाटर्नर की तारीफ करना बहुत जरूरी है। जब भी आपका पाटर्नर आपके लिए या परिवार के लिए कुछ करे तो उनकी तारीफ अवश्य करें। ऐसा करने से आपका पाटर्नर को अच्छा लगेगा। एक-दूसरे की तारीफ कनरे की आदत रिश्तों को मजबूती प्रदान करती है।



पाटर्नर को समय दें


एक बेहतर रिलेशनशिप के लिए जरूरी है कि पाटर्नर को भरपूर समय दिया जाए। पाटर्नर के साथ समय व्यतीत करने से आपके रिश्ता मजबूत होगा। अपने काम से समय निकालकर उनसे बातें करें। अगर आप अपने पाटर्नर को भरपूर समय देंगे तो आपके रिश्ते में दूरियां नहीं आएंगी।


हर परिस्थिति में साथ दें


अपने पाटर्नर का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। आपके जीवन में कैसी भी परिस्थितियां क्यों न आ जाएं, अपने पाटर्नर का साथ न छोड़ें। अपने पाटर्नर की परेशानियों को अपनी परेशानी समझें और साथ मिलकर समस्याओं का समाधान निकालें। विपरित परिस्थितियों में रिश्ते और भी मजबूत होते हैं, बस जरूरत होती है पाटर्नर का साथ देने की।


पाटर्नर की मदद करें


एक-दूसरे की मदद करने से रिलेशनशिप मजबूत होता है। अपने पाटर्नर की हर संभव मदद करने का प्रयास करें। हो सकता है आपका पाटर्नर आपसे मदद के लिए मना करे पर आप अपनी तरफ से उनकी मदद अवश्य करें। एक-दूसरे की मदद करने से प्रेम संबंध मधुर होते हैं। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.




 


Post a Comment

0 Comments