घर बैठे अभिनय का मौका पाने का आज आखिरी दिन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


मुंबई (संस्कार न्यूज़ ) चीनी एप्लिकेशन टिक टॉक के देश में बैन हो जाने के बाद शुरु हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 के शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म हिपी का इस्तेमाल करके अब आप घर बैठे कलाकार बन सकते हैं। हिपी के जरिए जी5 अपनी ओरिजिनल टीवी सीरीज 'जमाई 2.0' के दूसरे सीजन और वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' के लिए कुछ बेहतरीन कलाकारों की तलाश कर रहा है। ‘हिपी स्टार हंट’ नामक इस अभियान को ओटीटी इस्तेमाल करने वालों ने हाथों हाथ लिया है।




जी 5 ने कुछ ही समय पहले अपनी चर्चित टीवी सीरीज 'जमाई 2.0' के दूसरे सीजन की घोषणा की है। इसके अलावा उनके यहां एक ओरिजिनल वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' पर भी काम चल रहा है। इन दोनों प्रोजेक्ट्स में काम करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से कुछ ऐसे कलाकारों को खोजा जा रहा है जो इंटरनेट पर अपने करतब पहले भी दिखाते रहे हों। इन देसी कलाकारों को पहचान दिलाने का काम देश में अब तक टिक टॉक कर रहा था। अब जी 5 ने इससे दो कदम आगे जाकर इन कलाकारों को वेब सीरीज में अभिनय का मौका देने का फैसला किया है।


हिपी स्टार हंट में शामिल होने के लिए बुधवार का दिन आखिरी दिन है। 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक उन कलाकारों की सूची तैयार की जाएगी जिन्होंने अपने वीडियोज में अच्छा प्रदर्शन किया हो। 5 से 9 नवंबर के बीच विजेताओं की घोषणा होगी। इस स्टार हंट में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को हिपी प्लेटफॉर्म पर जाकर हिपी स्टार हंट के तहत 60 से 90 सेकंड का एक शॉर्ट वीडियो अपलोड करना होगा, इस बारे में अधिक जानकारी हिपी पर ही उपलब्ध है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.




 


Post a Comment

0 Comments