आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करवाने हेतु सक्रिय रह कर कार्य करे - उद्योग मंत्री

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने कहा कि आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाये उपलब्ध करवाने के लिये तथा समस्याओं के समाधान के लिये सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे। समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहरी की जायेगी।




मीना आज दौसा के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रामगढ पचवारा व पंचायत समिति लालसोट में आयोजित जनसुनाई कार्यक्रम में आमजन की समस्याये सुनकर उनके निराकरण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधाये, विद्युत एवं पेजल आपूर्ति तथा खाद्य सामग्री वितरण जैसी आवश्यक सुविधाओं से लाभान्वित करावें तथा आमजन की क्षेत्रीय समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करवाने के लिये अधिकारियों को पाबन्द करे। रामगढ पचवारा में जनसुनवाई के दौरान पेयजल व विद्युत आपूर्ति, दिल्ली-बडौदरा एक्सप्रेसवें की मुआवजा राशि नही मिलने, पेंशन प्रकरणों के सत्यापन, मनरेगा के तहत रोजगार दिलवाने तथा महिला एवं बाल विकास के अधीन कार्यरत महिलाओं को नियमित करवाने की मांग सहित अन्य समस्यायें प्राप्त हुई।

 

उद्योग मंत्री ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी प्राप्त समस्याओं का तत्परता से निराकरण कर पीडितों को लाभान्वित करावे। उन्होने उप जिला कलक्टर से कहा कि दिल्ली- बडौदरा एक्सप्रेसवें में जिन किसानों की भूमि आई है उनका सर्वे करवाकर नियमानुसार मुआवजे की राशि दिलवाने की कार्रवाही करे। मुआवजा राशि नही मिलने तक किसान की भूमि पर किसी प्रकार का कार्य करने की अनुमति नही दी जायेगी तथा किसी कंपनी या पुलिस द्वारा भी किसी किसान को नाजायज परेशान नही किया जायेगा।

 

इसी प्रकार मनरेगा में कार्य स्वीकृत करवाकर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये विकास अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों व किसानों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये प्रत्येक राजस्व गांव में दो दो कार्य स्वीकृत करवाने के लिये संबंधित ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव मंगवाकर कार्य स्वीकृत करावे, ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। उद्योग मंत्री ने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को नियमित रूप से 6 घंटे विद्युत आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.





Post a Comment

0 Comments