विद्युत विभाग में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिये मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विद्युत विभाग में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ध्यान आकर्षित किया है। पत्र में विधायक शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग के तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन से ज्ञापन प्राप्त हुआ है। जिसमें विद्युत निगमों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण की तरफ ध्यान दिलाया गया है। जिनमें राजस्थान में विद्युत निगमों में कार्यरत कर्मचारियों की इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाई जाए।



जिससे विद्युत कर्मचारी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सके एवं सुरक्षित एवं तनाव मुक्त रहकर जीवन यापन कर सके। तकनीकी कर्मचारियों को मात्र 50 रुपये साइकिल अलाउंस और 150 रुपये विद्युत भत्ता दिया जाता है। जो कि इस महंगाई के समय कर्मचारियों के साथ कुठाराघात है जबकि इनके पास 33/11 केवी के  फिडरो की लंबाई 15 से 40 किलोमीटर तक है। जिसमें फॉल्ट एवं शिकायतों के निवारण में ये मोटरसाइकिल का उपयोग करते हैं। जिसका खर्चा भी इनको अपने वेतन से वहन करना पड़ता है। इसलिए साइकिल अलाउंस की जगह मोटरसाइकिल अलाउंस 3500 रुपये तक बढ़ाने एवं इलेक्ट्रिक अलाउंस कम से कम 3000 रुपये तक बढ़ाया जाने की मांग की है।


तकनीकी कर्मचारियों का ग्रेड पे 3600 पदनाम में परिवर्तन करवाने की मांग की गई है। तकनीकी कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं फिर भी उनको हार्ड ड्यूटी एलाउंस नहीं दिया जाता है। विधायक शर्मा ने ध्यान आकर्षित कर कहा कि हार्ड अलाउंस प्रतिमाह 5000 रुपये दिलवाए जाएं। साथ ही विद्युत निगम के कर्मचारियों को कोरोनावरियर्स मानने के बाद भी उनकी वेतन से कटौती के आदेश राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए हैं उन्हें निरस्त किया जावे।





हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|





" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.












Post a Comment

0 Comments