जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) जिले की सभी राजकीय ओर निजी शिक्षण संस्थानों में स्काउट गाइड प्रवृति के अनिवार्यतः संचालन को लेकर अध्यापकों को बिगनर्स कोर्स के जरिये दिया आवश्यक प्रशिक्षण | राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में जिले के समस्त राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में स्काउट गाइड प्रवृति के अनिवार्यतः संचालन के लिए ओन लाईन विडियो कांफ़्रेंस के जरिये बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल मुख्यालय उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर से इस बिगनर्स कोर्स में 97 अध्यापक, अध्यापिकाओं नें ओन लाईन प्रशिक्षण प्राप्त किया |
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे संभागियों को राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट बन्नालाल नें संबोधित कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर उदयपुर मण्डल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित नें बताया कि अन लोक डाउन की पूर्णतः पालना सुनिश्चित करते हुऐ राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार ओन लाईन बिगनर्सकोर्स के जरिये विधालयों में स्काउट गाइड प्रवृति के संचालन ओर पंजीकरण के उदेश्य से प्रशिक्षण एवं बैसिक जानकारियां प्रदान की गयी है। प्रशिक्षण सुरेंद्र कुमार पांडे ओर विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड एवं डा. धर्मपाल सिंह डूडी ग्रुप लीडर एम पी यू ए टी विश्वविद्यालय उदयपुर के द्वारा दिया गया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments