फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम बैठक सम्पन्न

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 



उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला उदयपुर के तत्वावधान में जिले के अधीनस्थ सभी स्थानीय संघ ओर अधिनस्थ ईकाईयों के कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर वयस्क लीडर स्वंय स्वस्थ रहते हुऐ आम लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जन जागरण करने के उदेश्य को लेकर फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम के तहत मण्डल मुख्यालय उदयपुर पर बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट की अध्यक्षता में फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। 



इस अवसर पर स्थानीय संघ उदयपुर के सचिव श्री सैम्युल फ्रांसिस नें उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का शाब्दिक स्वागत करते हुऐ भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं राज्य मुख्यालय जयपुर के परिपत्र में निर्दिष्ट सूचनाओं के बिंदुओं पर प्रकाश डाला। जिसे ध्वनिमत से सभी में अपने अपने क्षेत्र,विधालय, महाविधालय एवं व्यक्तिगत स्तर पर कोविड 19 अनलोक की पूर्णतः पालना सुनिश्चित करते हुऐ  बड़े पैमाने पर फील्ड एवं विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित कर आन लाईन लिंक एवं प्रचार प्रसार के अन्य संसाधनों के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करते हुए अधिकाधिक कब, बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर वयस्क लीडर्स, अधिकारी एवं जन सामान्य को शामिल करने के लिए आश्वस्त किया। 


सी ओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाते हुऐ स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्काउट गाइड संगठन के सभी आयु वर्ग के कार्यकर्ताओं को अपनी महती भूमिका अदा करने के लिए अपील जारी की। वंही रेखा शर्मा सी ओ गाइड उदयपुर ने संगठन के शिविर गतिविधियों के दौरान अभ्यास करवाये जाने वाले बी पी व्यायाम, योग,आसन,श्रमदान, सेवा की जानकारी देते हुए संगठन में ही इस संदर्भ में प्रशिक्षित वयस्क लीडरर्स की सेवाओं का लाभ लेकर उनकी प्रतिभा को उचित मंच देने पर जोर दिया।


बैठक में उपस्थित उपेंद्र रावल सहायक जिला कमिश्नर स्काउट,डा. धर्मपाल डूडी ग्रुप लीडर एम पी यू ए टी, नें संबोधित करते हुए इसमें हर संभव सहयोग की बात कही। इस अवसर पर  स्थानीय संघ के ट्रेनिंग काउंसलर  कुंजबिहारी मेनारिया,महेन्द्र सिंह झाला, कल्पना धर्मावत, उषा शर्मा सहित बडगांव स्थानीय संघ के सहायक सचिव लक्ष्मण सिंह चौहान, गिर्वा स्थानीय संघ के वरिष्ठ ट्रेनिंग काउंसलर हरिश प्रसाद शर्मा आदि नें उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त करते हुऐ सहयोग प्रदान किया । अंत में अध्यक्षीय पद से संबोधित करते हुए बाबू सिंह राजपुरोहित सभी को धन्यवाद देते हुऐ कहा कि सही समय पर सही निर्णय लेना ओर उसका सफल क्रियान्वयन होना आवश्यक है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





 


Post a Comment

0 Comments