टोल हटवाने की मांग को लेकर सामोद का प्रतिनिधि मंडल मिला , विधायक राम लाल शर्मा से

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


सामोद (संस्कार न्यूज़ ) ग्राम सामोद में अर्द्ध रात्रि से शुरू किए गए बन्दोल में टोल नाके को हटवाने की मांग को लेकर सामोद व आसपड़ोस की ग्राम पंचायतों के लोगो का एक शिष्ट मंडल आज प्रातःकाल ही विधायक चोमू राम लाल शर्मा से मिला। ग्रामीणों द्वारा मुख्य मांग थी कि सामोद में लगाये गए टोल टैक्स में ग्राम सामोद , महार, बांसा  , के निवासियों को टोल से छूट दी जाए। ताकि ग्रामीणों पर नाजायज आर्थिक बोझ नहीं पड़े।


ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने आर टी डी सी फोर्थ जॉन के अधिकारी से वार्ता कर ग्रामीणों को राहत देने की बात कही।साथ की शासन सचिव राजस्थान सरकार के  नाम टोल टैक्स हटवाने का लिखित मैसेज भेजा।विधायक महोदय ने बताया कि मैं व्यक्तिगत रूप से आज ही उच्च अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करूँगा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सरपंच सामोद दिनेश कुमार चतुर्वेदी, फल एवं सब्जी मंडी चोमू अध्यक्ष दिनेश जी गोरा, ग्राम पंचायत हाथनोदा सरपँच प्रतिनिधि प्रहलाद शेरावत, नाथ समाज तहसील अध्यक्ष अशोक योगी, महावीर सैनी, राजू सैनी, ग्राम पंचायत फतेहपुरा सरपँच बाबू लाल गुर्जर मौजूद रहे।


इनका कहना था सामोद व महार में अनेक ऐतिहासिक धरोहर और धार्मिक स्थल  बने हुए हैं । पर्यटकों के हिसाब से एक महत्वपूर्ण स्थान है। टोल टैक्स लगने से पर्यटकों में गलत मेसेज जाएगा।इस सम्बंद में चार पांच दिन पूर्व भी विधायक चोमू से मिलकर लिखित ज्ञापन सौंपा गया था।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|





" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.









Post a Comment

0 Comments