जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) रक्षा जीवन सोसायटी रोटी बैंक जयपुर निरंतर लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है । पिछले 5 वर्षों से यह रोटी बैंक लगातार भूखे को भोजन कराने के लिए संकल्पबद्ध है।
रक्षा जीवन सोसायटी की फाउंडर व प्रेसिडेंट राखी शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 महामारी में सरकार द्वारा बताए नियमो का पालन करे । अन्नपूर्णा योजना की जगह अब इंदिरा रसोई के नाम से मात्र 8 रुपये में उपलब्ध है उसका भी लाभ ले, कोई भूखा न सोये।
राखी जयपुर के अलग -अलग स्लम एरिया में सभी को भोजन उपलब्ध कराती है | साथ ही बच्चों को शिक्षित करने के लिए राखी शुक्ला प्रयासरत है | बच्चों को कपड़े ,किताब, पेंसिल ,खाना मुहैया कराती है और आम लोगों को भी जागरूक कर रही है कि सभी आसपास के लोगों की मदद करें | सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, स्वच्छता का ध्यान रखें ,बार-बार हाथों को धोयें | बच्चों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित कर रही हैं | नैतिक मूल्यों की शिक्षा देती हैं और खाना भी वितरित करती है।
आज का खाना पिंक सिटी गेस्ट हाउस के ऑनर स्व.केशव चटर्जी के जन्म दिवस के अवसर पर वितरित किया गया । उनकी पत्नी मधुश्री चटर्जी ने कहा की एक नया प्रयास अच्छा लगा ।मधु चटर्जी ने लोगों से भी कहा कि वे भी इस संस्था से जुड़े अपनी भागीदारी निभाएं। उन्हें ये नई पहल अच्छी लगी और संस्था के उपाध्यक्ष बृजेश पाठक , बैंक कर्मी महेश ने भी खाना वितरण में अपना सहयोग दिया | श्राद्ध में खाना वितरण गरीबों के बीच में किया जाए तो अच्छा होगा। लोगों से अपील की हर व्यक्ति जिम्मा ले कि अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की सहायता करेंगे।
उपाध्यक्ष बृजेश पाठक ने कहा कि इस संस्था को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए वे कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं और बैंक कर्मी महेश ने कहा न्हें काफी अच्छा लगा आगे भी वे इस नेक कार्य में साथ रहेंगे ।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments