स्नेह संस्था के तत्वाधान में बेटी बैंक द्वारा आयोजित वेबिनार में संकल्प सेवा संस्थान सीकर ने लिया भाग 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


सीकर @ (संस्कार न्यूज़ ) मौजूदा परिदृश्य में सरकार के सम्मुख चुनौतियों में क्या मददगार हो सकते हैं, स्वैच्छिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता ? विषय पर आयोजित वेबीनार में संकल्प सेवा संस्थान सीकर के प्रतिनिधि आलोक कौशिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक ने विशिष्ट वक्ता के रूप में हिस्सा लिया। ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे  आर.के.सिन्हा (पूर्व राज्यसभा सांसद) मुख्य वक्ता के रूप मे महेश चन्द श्रीवास्तव (अध्यक्ष काशी क्षेत्र, भाजपा) मुख्य विशिष्ट वक्ता के रूप मे नवीन श्रीवास्तव (सह प्रवक्ता भाजपा, उ०प्र०),गणेश केसरवानी (जिला अध्यक्ष,भाजपा प्रयागराज*, नीरा शास्त्री,संयोजन दीपक श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।संचालन डा. ज्योति श्रीवास्तव द्वारा किया गया।




सहभागी स्वयं सेवा संस्थान सु: संस्कृति,जगत कला वेलफेयर सोसायटी,हरि हर गँगा आरती समिति,मैत्रेयी,रामरखी फॉउंडेशन, भोजनम,संकल्प सेवा संस्थान,स्नेह वेल्फेयर सोसाइटी,कमला प्रसाद सोसाइटी,भयनाथ हरण धाम आदि स्वयंसेवी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इन सामजिक कार्यकर्ताओ ने भी अपने विचार रखे।


अरुण कुमार गुप्ता, गंगा-मित्र(प्रयागराज),कविता रायजादा (आगरा) ,ब्रजेंद्र प्रताप सिंह (कानपुर), आर.एस.वर्मा (प्रयागराज जितेन्द्र बच्चन (दिल्ली) सजल श्रीवास्तव (बनारस),अभिमन्यु भाई (चित्रकूट) आदि सभी वक्ताओं ने सरकार से एन. जी. ओ के लिए एक स्वतंत्र मंत्रालय बनाने की मांग की और स्वयंसेवी संगठनों को कोरोना काल में अधिक से अधिक जरूरतमंदो की मदद करने का संकल्प लिया। क्योंकि  स्वयंसेवी संस्थाये जनता और सरकार के बीच की ऐसी कड़ी है। जहां सरकार से पहले जनता तक पहुंचती है और हरसंभव मदद करते है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments