जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ उदयपुर की सत्र 2020-21 के लिए प्रथम कार्यकारिणी बैठक ललित कुमार दक अति. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट के मुख्य आतिथ्य एवं डा. लोकेश जैन की अध्यक्षता एवं रंजना मिश्रक प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड व सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट एवं रेखा शर्मा सी ओ गाइड मंडल उदयपुर के आबजर्वेशन में हारमनी के कांफ्रेस हाल में संपन्न हुई।
सर्वप्रथम ईश प्रार्थना के साथ बैठक का शुभारंभ होकर स्व परिचय हुआ। इसके पश्चात स्थानीय संघ के सचिव सैम्युल फ्रांसिस ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदन के सम्मानित सदस्यों का शाब्दिक स्वागत करते हुऐ गत सत्र 2019 भी की वार्षिक योजना कैलंडर के अनुसार अर्जित उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं चालू सत्र की प्रस्तावित वार्षिक अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की।
सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय संघ को भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की रुल्स बुक के स्थानीय संघ चैप्टर मे निर्देशित सभी बिंदुओं एवं नीति नियम एवं कायदो की अक्षरक्ष पालना सुनिश्चित करना आवश्यक है। साथ ही राज्य, मण्डल एवं जिला मुख्यालय द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य उपलब्धि निर्धारित समय पर अर्जित कर मासिक, त्रैमासिक एवं वार्षिक प्रतिवेदन के रूप में जिला मुख्यालय को उपलब्ध करवाना आवश्यक है। सामुदायिक विकास कार्यक्रम,स्थानीय जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं आकस्मिक सेवा प्रोजेक्ट में स्काउट गाइड वालियंटर की सेवाएं निर्धारित स्काउट गाइड यूनिफार्म में अनिवार्यतःसुनिश्चित हो। स्थानीय संघ का बजट एवं फण्ड रेजिंग पर विशेष जोर दिया जाकर प्रति वर्ष आडिटर से आडिट करवाया जाना आवश्यक है।
मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुऐ कहा कि स्काउट गाइड आंदोलन अनुशासन की ही पाठशाला है ऐसे मे हम सभी को सहकारिता की भावनाओं से संगठन की गरिमानुकुल निर्धारित समयावधि में लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्धि हासिल करने में कोई कोर कसर नही छोड़ने के लिए निर्देश प्रदान किये। उन्होने इस मौके अपने छात्र जीवन में की गयी स्काउटिंग के संस्मरण याद करते हुऐ कहा कि इस आंदोलन ने उनकी अनुशासन क्षमता में बढोतरी की है।
अध्यक्षीय पद से संबोधित करते हुऐ स्थानीय संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष डा. लोकेश जैन ने कहा कि स्थानीय संघ का अपना स्वंय का न तो कोई कार्यालय भवन है ओर न ही कोई प्रशिक्षण केन्द्र ही। ऐसे में वार्षिक शिविर गतिविधियां आयोजित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर स्थानीय संघ मुख्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 5 बीघा भूखण्ड जिला प्रशासन से आवंटन करवाकर सांसद,विधायक मद एवं भामाशाहों के सहयोग से हाईटेक कार्यालय भवन एवं सभी मूलभूत सुविधाओं सहित प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण पर फोकस रहेगा। बकाया कोटामनी वसूली के लिए स्थानीय संघ क्षेत्र के अधीनस्थ निजी शिक्षण संस्थानों से आर्थिक सहायता राशि प्राप्त की जाये।
उप प्रधान जगदीश अरोड़ा,राजकुमारी मीणा एवं सी ओ गाइड रेखा शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। अंत में संयुक्त सचिव किरण पोखरना ने सभी अतिथियों एव उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर स्थानीय संघ के कृष्ण चंद्र पुरोहित,खेमराज मेघवाल,भगवतीलाल साहू,शकुंतला राठौड़ उर्मिला राव, तुलसी मोर्य,उषा शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments