जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) आज ब्राह्मण समाज राजस्थान जिला संरक्षक पंडित रविंद्राचार्य का मृत्युभोज जैसी कुप्रथा के लिए अवाज उठानें पर राजस्थान सरकार ने इस कुप्रथा को बद करने पर मोरिजा रोड़ स्थित राज बिल्डर्स पर ब्रह्माण समाज कें पदाधिकारियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण, शाल व साफा भेंटकर सम्मानित किया |
गौरतलब है की ब्राह्मण समाज राजस्थान जिला जयपुर देहात की बैठक चौमू स्थित जिला कार्यालय पर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी की अध्यक्षता एवं अन्तर्राष्ट्रीय भविष्य वक्ता व समाज के जिला सरंक्षक पं रविन्द्राचार्य महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई थी।
बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर पं रविन्द्राचार्य महाराज ने मृत्यु भोज बन्द करने पर जोर दिया, और आध्यात्मिक स्थलों का विकास करने, गौशालाओं में सहयोग करने के साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आवश्यकता बताई जिसका उपस्थित सभी समाज बन्धुओं ने समर्थन किया । इसी के साथ मृत्यु भोज बन्द करने के लिए जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर उसकी पालना करवाई जिसके फलस्वरूप राज्य सरकार ने आदेश निकाल कर मृत्यु भोज को बन्द करने के लिए सरकारी नुमाइंदों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी आदेश की पालना हेतु पाबंद किया गया है।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी, जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राजकुमार नरेड़ा जिला सगठंन महामंत्री पंडित रामस्वरूप शर्मा,जयपुर जिला देहात काँग्रेस कमेटी सोशल मीडिया प्रभारी कौशल तंवर (एडवोकेट), रविकांत शर्मा, वास्तु विशेषज्ञ नैनेश प्रधान, महेश शर्मा, रोशन शर्मा उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments