जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) अमसरवाटी क्षेत्र के नीट पीजी में चयनित अभ्यर्थी चिकित्सकों ने चिकित्सा मंत्री सहित चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों सहित काउंसलिंग बोर्ड को ज्ञापन भेज कर काउंसलिंग के नियमों में संशोधन करने की मांग की है।
चिकित्सकों ने चिकित्सा मंत्री, चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों तथा काउंसलिंग बोर्ड को सोशल मीडिया और व्यक्तिश: ज्ञापन देकर प्रथम व द्वितीय राउंड में भाग लेने के बाद सभी चिकित्सकों को मोपअप राउंड में भाग लेने की छूट देने की मांग की है। नीट पीजी में चयनित अभ्यर्थी चिकित्सकों ने बताया की नीट पीजी काउंसलिंग बोर्ड द्वारा पीजी चयनित अभ्यर्थियों की करवाई जा रही काउंसलिंग में प्रथम राउंड में ज्वाइन किए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किए बिना ही, द्वितीय राउंड में सीटों का आवंटन किया जा रहा है। ऐसे में प्रथम राउंड कि ब्लॉक सीटें सीधे मोप अप राउंड में चली जाएंगी।जिससे यह सीटे द्वितीय राउंड के अभ्यर्थी के पास नहीं आ पाएंगी और द्वितीय राउंड में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी चिकित्सकों को मोपअप राउंड में भाग लेने का अवसर नहीं मिल पाएगा । जिससे कम अंकों वाले अभ्यर्थी चिकित्सकों को यह सीटें आवंटित होंगी।
इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी द्वितीय राउंड में अपनी सीट अलॉटमेंट करवा लेंगे व प्रथम राउंड में सीटें ब्लॉक करने वाले अभ्यर्थी चिकित्सकों के पीजी में अन्य परीक्षाओं में जाने के फलस्वरूप प्रथम राउंड की बची हुई सीटें मॉपअप राउंड में चली जाएंगी व द्वितीय राउंड में ज्वाइन करने वाले चिकित्सकों से कम अंक वाले चिकित्सकों को मनचाही ब्रांच मिल जाएगी।
चिकित्सकों ने चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा , चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों तथा काउंसलिंग बोर्ड के सदस्यों को व्यक्तिश: तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञापन भेजकर प्रथम राउंड में सीटें अलॉट करवाने वाली चिकित्सकों का फिजिकल वेरिफिकेशन मूल दस्तावेजों के साथ कर वास्तविक रुप से सीट आवंटित करने वाले चिकित्सकों की रिपोर्ट पूरी होने पर ही द्वितीय राउंड की सीटें अलाट कर नियमानुसार काउंसलिंग करवाने की मांग की।
चिकित्सकों ने प्रथम व द्वितीय राउंड में भाग लेने वाले चिकित्सकों के सीट आवंटन के बाद सभी को मोपअप राउंड में भाग लेने की अनुमति प्रदान करने की मांग की। चिकित्सकों ने काउंसलिंग बोर्ड से नियमानुसार काउंसलिंग फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने का आग्रह किया अन्यथा न्यायिक विकल्प अपनाने की चेतावनी दी।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments