किडनी एवं  कैंसर रोगियों को प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर रूक्ष्मणि कुमारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी के दौरान किडनी व कैंसर रोगियों एवं उनके परिजनों को हो रही मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा गरीब  तबके के लोगों को पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी  (अनुसूचित जाति विभाग)  के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रूक्ष्मणी कुमारी से मोरीजा स्थित उनके निवास पर भेंट कर  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  के नाम ज्ञापन सौंपा । 




ज्ञापन मे वर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में प्रभावित हुए प्रदेश के हर तबके को राहत प्रदान कर संवेदनशील सरकार होने के वादे को पूरा किया है। परन्तु महामारी के दौरान बेरोजगारी बढ़ने के कारण आमजन की आर्थिक स्थिति विकट हो गई है। प्रदेशभर के किडनी  रोगियों को एक और जहां जीवन से जुड़ी डायलिसिस, दवाइयों एवं उपचार की अनुपलब्धता/कमी से अत्यन्त  परेशानी हुई है वहीं दूसरी ओर उनके परिजनों को बेरोजगार हो जाने की वजह भयंकर मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इन गरीब असहाय मरीजों की ओर भी ध्यान देकर इनकी परेशानी को दूर करने हेतु आवश्यक कदम उठाने चाहिए चाहिए ।


वर्मा ने यह भी अवगत करवाया कि हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा कैंसर व किडनी रोगियों को प्रतिमाह 2500 रू पेंशन देने का कल्याणकारी निर्णय लेकर देश में नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। वर्मा ने मुख्य्मंत्री से हरियाणा सरकार की भांति कोरोना संक्रमण काल के दौरान गरीब तबके के कैंसर व किडनी रोगियों की पीडा को समझते हुए इन्हें प्रतिमाह 2500 रू की पेंशन दिए जाने का निर्णय कर रोगियों को सम्बल प्रदान करने  की मांग की।


इस अवसर पर रूक्ष्मणी  कुमारी ने मानवता के मद्देनजर उक्त पीड़ित व्यक्तियों की मांग से मुख्यमंत्री  को अवगत करवाकर आवश्यक कार्यवाही करवाने हेतु आश्वस्त किया। 


इस दौरान कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शहजाद खान लोहानी भी मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments