जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) शहर के मोरीजा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी और महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई |
पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का नाम बहादुरी, राष्ट्रभक्ति और बलिदान का पर्याय है | उनके ह्रदय में मातृभूमि के लिए इतना प्रेम था कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लेना शुरू कर दिया था | फिर अपना संपूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित किया | आजाद ने कसम खाई थी कि कभी जिंदा अंग्रेजों के हाथ नहीं आएंगे और अपनी प्रतिज्ञा पर अंत तक कायम रहे | वे कहा करते थे कि मैं एक ऐसे धर्म को मानता हूं जो समानता और भाईचारा सिखाता है |
इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नानगराम लाम्बा, कृष्ण कान्त जोशी, नगर अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, अर्जुन सैनी, शैलेंद्र चौधरी ,बाबूलाल टोडावता, मुजाहिद पठान, फिरोज नागौरी, कमल भातरा, संतोष सैनी, राजकुमार शर्मा, लाल मोहम्म,द बालूराम जाट ,वीरेंद्र सिंह, हेमराज मीणा, अशोक यादव, अभिषेक मोर्य, शंकर यादव, संतोष यादव ,मनोज दीक्षित, गोपाल गुलिया, ओमप्रकाश, यासीन, आमिर खान , कैलाश चंद ,शहजाद, भंवरलाल और राकेश इंदौरा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments