जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) डेरा राधास्वामी सत्संग सहजो चोमू ट्रस्ट बाबा मेघादास जी महाराज की तपोभूमि पर आज गुरु पूर्णिमा के पावन भव्य समारोह भंडारा को निरस्त करक केवल सोशल डिस्टेंस द्वारा लाइव सत्संग जारी किया गया |
जिसमें परम संत सेवादास जी महाराज ने फरमाया की गुरु द्वारा शिष्य को अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने का महान पर्व है कि गुरु पूर्णिमा पर एक जीव या शिष्य द्वारा लोक जीवन में अपना जीवन निर्वाह करने के लिए हर कदम पर एक मार्गदर्शक की आवश्यकता होती है | वह माता-पिता एवं गुरु या अन्य कोई भी हो सकता है | इन के माध्यम से हम अपने क्षेत्र में विशिष्टता हासिल करने के लिए दिन - प्रतिदिन अभ्यास कार्य करते रहते हैं |
वर्ष में एक दिन गुरु पूर्णिमा के पर्व के नाम से देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है | इस दिन धार्मिक स्थल पूजा स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि पर हम अपने वक्त के गुरु द्वारा बताए हुए मार्ग को अपनाने व धीरे धीरे आत्मसात करते हैं तथा उसका अभ्यास धीरे - धीरे परिणाम देना शुरू करता है |
यह कार्य हम बहुत ही विनम्रता के साथ लगन से करते हैं तो हमारे मे शैनेे - शैने विनम्र भाव बढ़ने लगते है तथा संसार में हम जितना भाव विनम्र रखते हैं उतने ही हम ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं ,चाहे आध्यात्मिक क्षेत्र हो या लौकिक क्षेत्र मे | जीवन निर्वाह करने का कोई भी तकनीकी क्षेत्र हो, स्वामी जी महाराज ने बताया था कि जिस प्रकार हमें एक नदी पार करनी हो तो हमें कोई ऐसा माध्यम ढूंढना पड़ेगा जिससे हम उसके सहारे नदी पार कर सकते हैं | एक नाम रूपी नाव के माध्यम से हम भवसागर को पार कर सकते हैं |
जिस प्रकार माता-पिता अपने पुत्र को खेत में गड़े हुए धन का मुख्य जगह नही बताते हैं कि इसमें धन छुपा हुआ होता है उसके परलोक के बाद वह पूरे खेत को खोद डालते हैं तथा धन की प्राप्ति नहीं होती है तो वक्त के मार्ग दर्शक द्वारा उनको हिदायत दी जाती है कि क्यों नहीं इसमें बीज डाल दिया जाए | समय पाकर एक लहलाती फसल उन्हें परिणाम स्वरूप मेहनत की मिली जिसे पाकर वह बहुत खुश हुए | इसी तरह भटका हुआ जीव को नाम की बक्शीश मिल जाती है तो वह भवसागर के पार करने में सहायक होती है | यह सभी भजन, सुमिरन, ध्यान के अभ्यास पर निर्भर करती है इस खेती को जितना हम अधिक मेहनत करते हैं उतनी ही हमें अच्छी फसल मिलती है |
इस अवसर पर राधा स्वामी कोऑर्डिनेटर गुरु चरण सैनी ने बताया कि करीबन 80 सालों से इस आश्रम पर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जा रहा है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण अबकी बार इसको पूर्णता निरस्त किया गया था | इस कार्यक्रम के दौरान सुबह सर्वप्रथम समाधियों की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक का लाइव सत्संग कार्यक्रम रहा | जिसके दौरान आश्रम से जुड़े हुए सभी भक्त जनों ने सोशल साइट पर जुड़ कर सत्संग का आनंद लिया | आगे भी जब तक सरकारी आदेशों के दौरान लोक डाउन रहेगा तब तक सभी कार्यक्रमों को निरस्त किया जाएगा |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments