विधायक रामलाल शर्मा ने जयपुर देहात उत्तर के मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने अपने कार्यालय से जयपुर देहात के सभी पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर भारतीय जनता पार्टी के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की व आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। विधायक रामलाल द्वारा की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 35 जिला पदाधिकारियो व 26 मंडल अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।



वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक रामलाल शर्मा ने जयपुर देहात में चल रहे व्हाट्सएप ग्रुप निर्माण के प्रथम चरण की समीक्षा की। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर एक ग्रुप व नगरपालिका वार्ड स्तर पर एक ग्रुप का निर्माण किया जाना है, तथा द्वितीय चरण के लिए निर्देशित किया की हर बूथ पर एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया जाये। विधायक रामलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार प्रत्येक मंडल में दो वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाना है। जो कि 15 से 25 जून के मध्य में होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द 15 से 25 जून के मध्य वर्चुअल रैली की तैयारियों के कार्य को पूर्ण किया जाए। साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने सोमवार से पूरे प्रदेश में शुरू हो रहे बूथ संपर्क अभियान के बारे में बताया और आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि बूथ संपर्क अभियान में मोदी 2.0 सरकार में लिए गए ऐतिहासिक फैसलो को बूथ स्तर तक पहुंचाना, संकल्प पत्र भरवाना, वीडियो संकल्प करवाना तथा मोर्चों को दी गई फेस कवर वितरण, सैनिटाइजर वितरण, 2 गज दूरी बनाए रखने के अभियान की समीक्षा भी की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंत में विधायक रामलाल शर्मा ने सभी पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों का धन्यवाद करते हुए भारत माता की जय बोलते हुए मीटिंग को समाप्त किया।





हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.










Post a Comment

0 Comments