सरकार पर भारी पड़ रहे अतिक्रमणकारी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) पूरे राजस्थान में सरकारी भूमियों एवं सड़क सीमाओ में भूमाफियाओं एवं स्थानीय बहुबली लोगों की नजरें गढ़ी रहती है। ऐसे अतिक्रमणकारी स्थानीय राजनीति में शामिल होकर सड़क के किनारे सरकारी जमीनों अन्य सरकारी विभागों की खाली पड़ी राजकीय भूमियों की तलाश कर उन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। 



नागरिक अधिकार संस्था, जयपुर ने व्यापक जनहित में राजस्थान सरकार से अनुरोध किया है  कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में छोटे एवं बड़े राजमार्गों एवं अन्य जगहों पर स्थित सरकारी भूमियों की पहचान कर उनका भूमि बैंक बनवाये और स्थानीय प्रशासन एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करें कि इन भूमियों पर सरकारी संपत्ति के बोर्ड अविलंब लगाएं, जिससे कि कम से कम लागत में सरकारी जमीनों की रक्षा की जाए और सरकारी जमीनों पर बाउंड्री करने के वित्तीय बोझ वाले अनावश्यक पत्राचार से बचा जा सके। सरकारी संपत्तियों के बोर्ड लगाने से लोगों को सरकारी जमीनों के बारे में पता रहेगा और जब भी कोई अतिक्रमण करेगा तो नागरिकों को सरकार को सूचना देने में आसानी रहेगी जिससे राजकीय भूमियों की रक्षा करने में  सरकार को सहयोग मिलेगा।


गौरतलब है की सरकारी सिविल वर्क योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकारी भूमियों से अतिक्रमण हटाने में अनावश्यक पेचीदगियों का सामना करना पड़ता है और सरकार की योजनाओं में देरी होती है इसके अलावा राजस्व विभाग में अनावश्यक कानूनी दांवपेंच चलते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को अपने महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर ऐसे मामलों में समय देना पड़ता है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments