राधास्वामी सत्संग सहजो के फिर हो रहे चर्चे क्यों ??

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


राधास्वामी सत्संग सहजो की सेवा के हो रहे हैं चर्चे 


प्रशासनिक अधिकारी खुद कर रहे हैं सम्मान 



चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ )  संपूर्ण देश में कोरोना वायरस लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री के आदेश अनुसार जरूरतमंद ,आश्रितों ,दिहाड़ी मजदूरों एवं राहगीरों को भोजन प्रसादी एवं खाद्य सामग्री के आह्वान पर राधास्वामी सेवादारों ने किसी प्रकार की कसर नहीं छोडी |



राधास्वामी कोऑर्डिनेटर गुरुचरण सैनी ने बताया की इस लॉक डाउन के अंदर जब पूरा देश अपने घरों में कैद है और हर प्रकार से डरा हुआ है , उस स्थिति में  हमारे सभी कार्यकर्ता दिन- रात, सर्दी - गर्मी और बारिश की परवाह न करते हुए  प्रशासन के आदेश अनुसार समय- समय आवश्यकतानुसार भोजन पैकेट प्रसादी एवं खाद्य सामग्री  की व्यवस्था  की गई है | जरूरतमंदों के लिए बनने वाली प्रसादी मैं शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है |



इसी सेवा के साथ-साथ रक्त की कमी को देखते हुए प्रशासनिक अनुमति से डेरा चोमू  ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा इसी लॉक  डाउन के अंदर दो रक्तदान शिविर करवाए गए हैं ,जिससे कि रक्तदान के प्रति चोमू क्षेत्र में जागृति आई है और सभी समाज सेवी इस काम मे आगे आए हैं | इसी के साथ साथ पहाड़ी क्षेत्रों के बेजुबान वन्य जानवरों को भी समय-समय पर राधास्वामी ट्रस्ट चोमू द्वारा भोजन एवं खाद्य सामग्री तैयार करके भरपेट खाना खिलाया जा रहा है |



गौरतलब है की इन्हीं सभी सेवाकार्यों से अभिभूत होकर कल उपखंड अधिकारी हिम्मत सिंह खुद राधास्वामी सत्संग सहजो ट्रस्ट को सम्मानित करने पहुंचे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments