पक्षियों के लिए घोसले,चुग्गा पात्र एंव परिण्डा अभियान जोरों पर 

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


सीकर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर के तत्वावधान में कोविड 19 लॉक डाउन एवं उसके बाद भी आओ पशु ,पक्षी ,वृक्ष बचाओ अभियान के तहत जिला सीकर के 16  स्थानीय संध मुख्यालयो,दॉता,धोद,फतेहपुर, खण्डेला,नीमकाथाना, पाटन, पलसाना, रीगस, सीकर, शिवसिपुरा, श्रीमाधोपुर,शिशुरानोली, अजीतगढ, थोई, लक्ष्मणगढ,खूड,स्काउट गाइड गु्रपो,इको क्लब विद्यालयो के इको क्लब सदस्यो द्वारा परिण्डे, घोसले,चुग्गा पात्र पशुओ के लिए खेली भरना, पोधो में पानी देने का कार्य लगातार जारी है।



जिला सीकर क्षेत्र के स्काउट  गाइड व इको क्लब सदस्य, स्वंय के खर्च एवं जन साधारण एवं भामाशाहो के आर्थिक सहयोग से 22 अप्रेल पृथ्वी दिवस से अब तक 15हजार परिण्डे,चुग्गा पात्र एवं कृत्रिम घोसले लगा चुके  एवं यह कारवा जारी है। 



सीकर जिला मुख्यालय पर बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट के निर्देशन में  पक्षीयो के लिए पूराने टायरो से परिण्डे बनाने का आज भी जारी रहा एवं पूराने पीपो से परिण्डा एवं चुग्गा पात्र तथा प्लास्टिक की केतलियों से भी परिण्डे बनाये जा रहे है। 



इसके साथ स्थानीय संध पाटन के राउमा वि चीपलाटा के स्काउट एवं इको क्लब सदस्य सचिन शर्मा एवं अन्य स्काउटस ने पक्षीयो के लिए परिण्डे, चुग्गा पात्र आज लगाये है। एवं विगत 2 माह से वहॉ पर अभियान के रूप में घर घर परिण्डे लगाने का कार्य  किया जा रहा है। 


फतेहपुर में अर्जुन लाल शर्मा स्काउट प्रभारी विगत 2 माह से पक्षीयो के लिए परिण्डे एवं चुग्गा पात्र लगाने में पूर्ण तन मन धन से लगे हुये है आज इन्होने सेवानिवृत हैड कास्टेबल सतीश कुमार शर्मा,को प्रेरित कर उनके निवास पर 25 कृत्रिम घोसले तैयार कर लगवाने का कार्य किया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





  


Post a Comment

0 Comments