निवाणा का योद्धा पाली जिले में कर रहा कोरोना से दो -दो हाथ

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं / पाली @ (संस्कार न्यूज़ ) विश्वभर मे फैले कोरोना महामारी के चलते भारत के अनेक जिलों में जहाँ कर्फ्यू लगा रखा है, वहीं दूसरी ओर इस बीमारी को भारत से भगाने के लिए अनेक कोरोना योद्धा दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं |




ऐसा ही एक करोना योद्धा गोविन्दगढ पंचायत समिति के निवाणा गांव निवासी नरेन्द्र सैन है जो पाली के  राजकीय विद्यालय में अधिकारी के पद पर कार्यरत है | नरेंद्र करीब 1 माह से परिवार से दूर रहकर प्रतिदिन अपना कर्तव्य निभा रहे हैं |



आज इनके पिताजी से हुई बातचीत में बताया कि नरेंद्र हमेशा से ही अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहता है | कोरोना की चिंता हमें भी सताती है , लेकिन आसपास में लोग उसकी बहुत प्रशंसा करते हैं ,इसलिए हमें अपने पुत्र पर गर्व होता है  |


राजकीय शिक्षक नरेंद्र सैन ने फ़ोन पर बताया कि प्रदेश में कोविड 19 के सबसे ज्यादा मामले पाली में आ रहे हैं | क्योंकी पाली निवासी अधिकतर आस - पास के राज्यों में कार्य करते हैं | कोरोना के संक्रमण को रोकना ही मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है | लोगों को इस रोग से बचने के प्रति जागरूक करने में लगा रहता हूँ |


जनप्रतिनिधि भी कहने से नहीं थकते की  धन्य है ,ऐसे कोरोना योद्धा जो इस संकट काल में अपने स्वास्थ्य की चिंता ना कर के मानव जाति को बचाने और देश सेवा के लिए जि जान से जुटे हुए है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments