अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के तहत योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


सीकर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं संकल्प सेवा संस्थान सीकर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। योग सप्ताह के कार्यक्रमों के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन चल रहा है |



आज विभिन्न योग मुद्राओं की योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी संभागीयो ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक आसन प्रस्तुत किए जिसमें ताड़ासन ,धनुरासन, सर्वांगासन ,बकासन, पादहस्तासन ,नटराज आसन पर्वतासन, वक्रासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार ,चक्रासन वृक्षासन, हलासन, सेतुबंध आसन , त्रिकोणासन , अर्ध चक्रासन आदि योगासनों की प्रस्तुति दी गई।



प्रथम स्थान पर रहने वाले अर्पित टेलर ने शीर्षासन, मयूरासन ,बकासन आदि कई आसन किए।द्वितीय स्थान पर रहने वाली साक्षी शर्मा ने करबद्घ आसन ,भुजंगासन ,वृक्षासन आदि आसन किए।तृतीय स्थान पर रहे पवन चंदेल ने सर्वांगासन ,पवनमुक्तासन, चक्रासन आदि आसन किए।मनोज शर्मा , विपुल सिंह गौड़, अंशु टेलर,यशांक डीडवानिया, रोनित जोगाणी ,सिमरन शर्मा ,अंशु टेलर ,सानिया शर्मा ,श्याम रथ, गुन्नू ,आदित्य सभी ने योगासनों की प्रस्तुति दी।


योग आचार्य  गुरुदयाल सिंह नरूका ने सभी योग करने वाले नन्हें-नन्हें स्काउट गाइड ,संकल्प सेवा संस्थान के सदस्यों एवं अन्य बच्चों को कहा कि योगासन से शरीर  स्वस्थ एवं सुडौल रहता है इसलिए स्वयं भी योगा करें और अपने परिवार के समस्त सदस्यों को योगा करने के लिए प्रेरित करें ताकि हमारी इम्यूनिटी पावर बढ़े हम स्वस्थ रहें और कोरोना से लड़ने की क्षमता बढ़े।  


योग प्रशिक्षक आलोक कौशिक ने विभिन्न  प्राणायाम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और कहा कि 21 जून को प्रत्येक घर में परिवार के साथ योगाभ्यास करें और इसे नित्य दिनचर्या में शामिल कर रोजाना योगाभ्यास करना जारी रखें ताकि हम हम स्वस्थ बने और हमारा देश स्वस्थ बना रहे कोरोना जैसी बीमारी हमारे नजदीक नहीं आए।


इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने योग आसन करने वाले समस्त संभागीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया और योगासन में और निपुणता लानेहेतु सभी से आग्रह किया अजधवेश व्यास सदस्य संकल्प सेवा संस्थान ने भी अपने व्याख्यान में सभी से आग्रह किया करो योग रहो निरोग ।हम सबको हम सब ने ठाना है योग से कोरोना को दूर भगाना है।  कल योग पर नारा लेखन की प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता और दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है l जो भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहे कोई भी वह स्काउट एंड गाइड कार्यालय जिला मुख्यालय पर संपर्क कर सकता है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments