अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन योग करवाया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !




संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी 


सीकर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं संकल्प सेवा संस्थान सीकर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा था। जिसका आज मुख्य योगाभ्यास कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।





आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष मंत्रालय के कॉमन योगा प्रोटोकोल का ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ जिसमें योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक आलोक कौशिक, योगाचार्य राजाराम शर्मा ,गुरदयाल सिंह नरूका,निकिता सांवरिया द्वारा लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। 



योगाभ्यास को ऑनलाइन के माध्यम से आयुष मंत्रालय के संदेश योगा अट होम योगा विद फैमिली के द्वारा काफी लोगों ने देखा एवं घर पर ही योगाभ्यास किया। स्वाति पारीक द्वारा योगाभ्यास का कार्यक्रम करवाया गया। प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न योगासनों एवं प्राणायाम के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। योग दिवस पर सभी को योग को दिनचर्या में शामिल कर नित्य योग करने की शपथ दिलाई गई।



इसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी योगाचार्यों ने बच्चों को योग के महत्व बताएं। नियमित योग करने के लिए कहा एवं अपने घर परिवार एवं अन्य लोगों को भी योग करने की प्रेरणा देने के लिए कहा।



11 विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए । जिनमें मटको पर योग मुद्रा एवं पोस्टर प्रतियोगिता,साइकिल रैली , नारा लेखन एवं विभिन्न कार्यक्रम में  हिस्सा लिया था उन बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड की तरफ से सीओ स्काउट बसंत लाटा द्वारा सभी योगाचार्य का सम्मान किया उन्होंने कहा कि पूरे जिले भर में काफी वर्षों से यह लोग योग के प्रति एक सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं एवं योग का प्रचार प्रसार एक ही दिन नहीं बल्कि पूरे वर्ष भर करते रहते हैं। स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय पर योग के संदेश के लिए कि रंगोली बनाई गई एवं एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसके द्वारा लोगों को योग का संदेश एवं उसके महत्व बताए गए थे। कार्यक्रम में कोरोना महामारी के चलते ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया केवल स्काउट गाइड से जुड़े सदस्य एवं संकल्प सेवा संस्थान के सदस्य आदि उपस्थित रहे | 



इस दौरान संयुक्त सचिव सुनीता  जोशी, महेंद्र पारीक, हरदयाल मील ,अजधवेश व्यास ,लीना बिजारणिया,राकेश कुमार, नितिन पारीक, पुरुषोत्तम चेजारा,स्काउट प्रभारी बाबूलाल मीणा, धनराज सैनी, उषा अंकित श्यामरथ सागर ,  विजय, शशांक, रोनित,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments