विधायक रामलाल शर्मा वीडियो कॉल के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का बढ़ा रहे हैं उत्साह

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना योद्धाओं को वीडियो कॉल के माध्यम से कहा कि आप सभी चौमू का मान और गौरव है



चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) विधायक रामलाल शर्मा कोरोना संक्रमण के चलते पैदा हुए संकट से लड़ने के लिए चौमू विधानसभा के मूल निवासी अधिकारी, डॉक्टर व कर्मचारी, जो कि राजस्थान के अन्य जिलों व राजस्थान से बाहर कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे है, उनका वीडियो कॉल के माध्यम से उत्साह बढ़ा रहे हैं और पैदा हुए इस संकट से उबरने के लिए चर्चा कर रहे हैं। साथ ही उनका हालचाल जानने के अलावा उनको ध्यान रखकर कार्य करने की हिदायत दे रहे है।



विधायक रामलाल शर्मा ने गुजरात के बड़ौदा में कोविड -19 डेडीकेटेड जिला हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. अंकित अग्रवाल व डॉ. अनिल अग्रवाल से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा कर उनका हालचाल जाना और उनके कार्य की सराहना करते हुये कहा कि आप युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।



यह दोनो युवा डॉ अशोक विहार चौमू के निवासी है। इनके अलावा विधायक रामलाल शर्मा ने विभिन्न जिलो में कार्यरत कोरोना योद्धाओं गंगापुर सिटी में कार्यरत व उदयपुरिया निवासी एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा, पीपलु में कार्यरत व चौमू निवासी तहसीलदार सचिन यादव, चूरु जिले में कार्यरत व उदयपुरिया निवासी एडीएम रामरतन सौकरिया, हिमाचल में बीएसएफ में कार्यरत व भोपावास  निवासी रोहिताश शेरावत से भी वीडियो कॉल के माध्यम से बात की व संकट की घड़ी में कार्य करने पर उनका हालचाल जाना। साथ ही उनसे  कार्य योजना के बारे में भी जानकारी ली।



विधायक रामलाल शर्मा ने सभी  कोरोना योद्धाओं को वीडियो कॉल के माध्यम से कहा कि आप सभी चौमू का मान और गौरव हैं, आप अपना ध्यान रखें परिवार की चिंता नहीं करें। आपके साथ चौमू का प्रत्येक व्यक्ति खड़ा है, बस आप अपने कर्तव्य पथ पर यूं ही डटे रहे और कोरोना से चल रहे युद्ध को जीतकर जल्द चौमू पहुंचे। यही हमारी कामना है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments