संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
खेजरोली सरपंच सहित 6 के खिलाफ पुलिस थाना गोविंदगढ़ में हुआ मामला दर्ज
लॉक डाउन उल्लंघन एवं राजकार्य में बाधा का कराया मुकदमा दर्ज
खेजरोली सरपंच सहित अन्य लोगों को किया शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता खेजरोली ने दर्ज करवाया मामला
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) खेजरोली सरपंच एवं अन्य लोगों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, लॉक डाउन की पालना नहीं करने और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की कोशिश को लेकर विद्युत विभाग के खेजरोली सहायक अभियंता धर्मवीर मीणा ने पुलिस थाना गोविंदगढ़ में मुकदमा दर्ज करवाया है |
विद्युत निगम के सहायक अभियंता धर्मवीर मीणा ने बताया की सहायक अभियंता कार्यालय खेजरोली में कर्मचारी हरीश स्वामी, फतेहसिंह कटारिया, रामकिशोर सैनी, बिरदी चंद सामोता, भारतवीर नागर ,चौकीदार मुरलीलाल यादव अपनी ड्यूटी पर विद्युत निगम के कार्यालय में कार्यरत थे |
करीब प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत खेजरोली सरपंच मदनलाल यादव, सांवरमल यादव, बजरंगलाल सैनी, पवनकुमार सैनी, छोटूराम माली, फूलचंद सैनी सभी एकराय होकर लॉक डाउन की पालना को तोड़ते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की नियत से सभी सहायक अभियंता कार्यालय मैं लगे गेट को फांदकर कार्यालय में प्रवेश हो गए तथा कर्मचारियों को उक्त सभी व्यक्तियों ने गालियां निकाली तथा धमकियां दी और कहा बाहर निकलो कार्यालय से , आज तुम्हें नहीं छोड़ेंगे ,कर्मचारियों ने अपने कार्यालय का गेटबंद कर जान बचाई तथा राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की धारा 144 का उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया |
पुलिस ने मामला दर्ज खेजरोली पुलिसचौकी प्रभारी नेमीचंद शर्मा ने बताया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति - भंग के आरोप में सरपंच मदनलाल यादव, सांवरमल यादव, चोथूराम सैनी, फूलचंद सैनी, पवन कुमार सैनी, बजरंग लाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया |
गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र में कोरोना महामारी में सरकारी कर्मचारी के साथ कोई भी व्यक्ति मारपीट व अभद्र व्यवहार करता है ,उसको बख्शा नहीं जाएगा | खेजरोली सरपंच मदनलाल यादव एवं अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा शांति भंग के आरोप में भी गिरफ्तार कर लिया है | मामले की जांच खेजरोली पुलिसचौकी प्रभारी नेमीचंद शर्मा कर रहे हैं | मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments