संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
पुलिस का ऐसा रूप देखकर हो गए आश्चर्यचकित
ग्राम मंडा भिंडा में हुआ रक्तदान कार्यक्रम
कोरोना योद्धा डिप्टी संदीप सारस्वत ने किया रक्तदान
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना वायरस नाम की महामारी ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है | हमारे देश में भी 3 मई तक लॉक डाउन चल रहा है | लोग अपने घरों में ही समय बिता रहे हैं | इस कारण जरूरतमंदों को रक्त की उपलब्धता नहीं हो पा रही है |
पुलिस अपनी ड्यूटी को शिद्दत से निभा रही है, साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्य मैं भी खुलकर सामने आ रही है | ऐसा ही एक नजारा आज ग्राम मंडा- भिंडा में आयोजित रक्तदान शिविर में देखने को मिला | जब गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत स्वयं रक्तदान करते नजर आए |
मौका था कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का | पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी भी हौसला अफजाई करने रक्तदान स्थल पर पहुंचे और कहा कि पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक सरोकार भी निभा रही है ,आपको दिल से धन्यवाद है | सभी देशवासी अगर इस तरीके से सहयोग करेंगे तो कोरोना को भारत से जाना ही होगा |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments