विधायक रामलाल शर्मा ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



विधायक रामलाल शर्मा ने लॉकडाउन से उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान की रखी मांग


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ )  भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने मंगलवार को जयपुर में जिला कलेक्टर जोगाराम से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।



प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न हुई समस्याओं से आमजन को सामना करना पड़ रहा है, इन समस्याओं के समाधान के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने ज्ञापन सौंपा है।


विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में 2 प्रतिशत कृषक कल्याण कोष राशि वापस लेने की मांग की गई है, उन्होंने कहा कि इस कल्याण कोष शुल्क का भार भी अप्रत्यक्ष रूप से किसानों पर ही पड़ने से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है।  किसानों को सब्जियों के उचित भाव नहीं मिल रहे, इनको उचित भाव मिले, इसके लिए व्यवस्था बनाने की मांग की है। किसानो के बिजली के बिलों को माफ करने, प्रदेश में चिकित्सकों की हो रही कमी के चलते 2 हजार रिक्त चिकित्सकों के पदों पर भर्ती की मांग की गई है।


चौमू विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों में  आपसी तालमेल का अभाव है, चौमू में कार्यरत उपखंड अधिकारी का व्यवहार यहां के अधिकारियों के प्रति अत्यधिक आदेशात्मक एवं रुखा होने के कारण क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी उनके व्यवहार से असंतुष्ट है, इसके लिए उपखंड अधिकारी को हटाये जाने की मांग की गई है। बेरोजगारी बढ़ने के चलते काफी समय से लंबित चल रही भर्तियों की शुरुआत कर उन्हें तत्काल पूर्ण किया जाए। जिनमें आरएएस, प्रयोगशाला सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कनिष्ठ सहायक आदि हैं। कोरोना संकट के बीच कई स्थानों पर राजनीतिक आधार पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, उनको वापस लिए जाने की मांग की है।


गिरते भूजल स्तर को देखते हुए पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है इसके लिए प्रत्येक किसान को आर्थिक सहायता देकर बरसात के पानी को एकत्रित करने के लिए पोंड बनाए जाने के लिये कहा जाये, जिससे पानी की समस्या का समाधान हो सके। राजस्थान से बाहर रहने वाले राजस्थानी, जो रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में गए हुए हैं और लॉकडाउन के कारण उनके रोजगार छिन गए हैं और वह अब अपने घर वापस लौटना चाहते हैं, उनकी व्यवस्था करवाई जाए। प्रवासी मजदूरों का ध्यान रखकर उनको रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।


पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल करवाया जाए। टिड्डी दल से सुरक्षा करवाई जाए। अविलंब टिड्डीयो की रोकथाम के लिए किसानों को बचाव के उपायों की जानकारी, दवाइयों की उपलब्धता तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए। आगामी गर्मियों को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था करवाई जाए। जयपुर जिले के किसानों को भी फसली ऋण 25% बढ़ाकर दिया जावे और कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए किसानों को मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से भुगतान किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जावे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments