दोहरी मार से टूट जायेंगे चौमूं के फूल व्यवसायी

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) फूल व्यवसायियों को यथावत रखे जाने की मांग को लेकर आज फूल व्यवसायी राजू फ्लावर के नेतृत्व में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता को मिलकर ज्ञापन सौंपा |




ज्ञापन में बताया कि कस्बे के मुख्य बस स्टैंड स्थित नगर पालिका के पास करीब 50 वर्ष से हमारे बुजुर्ग यहां फूल व्यवसाय का काम करते आ रहे हैं और इस स्थान से फूल व्यवसायियों के करीब 200 परिवारों का पालन पोषण हो रहा है l लेकिन हाल ही में शहर में चर्चा है कि इन फूल व्यवसायों के स्थान पर रोडवेज छाया सैड बनाया जाएगा l


इसको लेकर फूल व्यवसायियों ने कहा की एक और तो कोरोना महामारी के कारण देश और प्रदेश में वैश्विक महामारी आई हुई है ,जिस कारण आम आदमी से लेकर प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक संकट से परेशान है | इसी समय इन गरीब आदमियों पर जो कि 50 साल से इस स्थान पर बैठकर फूलों का व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे को बेघर कर उनका रोजगार खत्म करने पर क्षेत्रीय विधायक उतारू हो रहे हैं |


फूल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर उनसे आग्रह किया कि हम गरीब लोगों को इस स्थान से हटाकर हमको बेरोजगार नहीं करें और रोडवेज छाया सैड हेतु आसपास ही अन्य कोई स्थान चिन्हित कर रोडवेज छाया सैड बना दिया जाए | जिससे हम लोग भी बेरोजगार नहीं होंगे और रोडवेज के लिए छाया सैड भी बन जाएगाl


मौके पर ही मौजूद नगरपालिका एस आई कैलाश बालम, आर आई सूर्यकांत शर्मा से भी फूल व्यवसायियों  ने हाथ जोड़कर विनती कर उन्हें इस स्थान से नहीं हटाने का आग्रह किया


इस अवसर पर बाबूलाल सैनी, कालूराम सैनी, दिनेश  योगी, विजय सैनी, नानू सैनी, सीताराम सैनी, प्रहलाद सैनी,  राहुल सैनी, कैलाश सैनी आदि उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments