पैदल चल रहे प्रवासीयों का दुःख देखा नहीं जाता : रामलाल शर्मा

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


किसानों को सब्जी का नहीं मिल रहा उचित मूल्य



किसान को लागत तो दूर की बात है, उनकी मेहनत भी नहीं मिल रही


चौमू शहर को बीसलपुर से जोड़ने की भी मांग की


किसानों के बिजली बिलों को माफ किया जावे


रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रखी बातें 


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ )  भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना महामारी के कारण बने हालात को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चौमू विधानसभा क्षेत्र के लिए कई सुझाव दिए व अपनी मांगे रखी।



विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि जयपुर जिले के अंदर सबसे ज्यादा किसान सब्जी की पैदावार करते हैं, जो सब्जी 30 से 50 रुपये किलो में बिकती थी, आज हालात यह बन गए हैं कि 3 से लेकर 7 रुपये किलो तक वह सब्जी बिक रही है। कोरोना से बने हालात से ना तो किसानों को सब्जी का उचित मूल्य मिल पा रहा है और साथ ही उनको परिवहन की वजह से भी समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को सब्जी का उचित भाव मिल सके, ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।


विधायक रामलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री को बताया कि जिला कलेक्टर ने बहुत बेहतरीन कार्य किया है, रात को भी फोन करने पर उचित जवाब देते हैं, चौमू की फल सब्जी मंडी व अनाज मंडी शुरू करवाने का काम जिला कलेक्टर के माध्यम से हुआ।



पुलिस ने भी बेहतरीन कार्य किया है, पुलिस एसएचओ व डिप्टी ने बेहतरीन काम किया, उनसे कोई नाराजगी नहीं है। लेकिन हमारे उपखंड के अंदर जो अधिकारी लगे हुए हैं, कोई भी किसी भी प्रकार का सहयोग उनका नहीं मिलता। पिछले 40 दिनों में एक बार भी बुलाकर बातचीत नहीं की और अपनी हठधर्मिता के आदेश निकालते रहते हैं और आपस में अधिकारियों में भी तालमेल का अभाव है। विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री से इस बारे में कार्रवाई करने की बात कही।


विधायक शर्मा ने आगे बताया कि इन गर्मियों में पेयजल की भीषण समस्या आने वाली है, ग्राम पंचायत भी हताशा भरी निगाहों से देखती है कि हमें स्वीकृति निकालने का आदेश नहीं है, और पंचायत समिति भी कहती है कि अभी हम स्वीकृति नहीं निकाल सकते। विधायक शर्मा ने मांग करी की जहां भी पानी की दिक्कत है, प्रस्ताव तैयार करके जिला कलेक्टर को अधिकृत किया जावे और पानी की समस्या के अनुरूप छोटी-छोटी स्वीकृतिया निकलवाने का कार्य किया जाए। जिससे पानी की समस्या को कम किया जा सके। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से चौमू शहर को बीसलपुर से जोड़ने की भी मांग की।



विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री को कहा कि पानी की समस्या को देखते हुए इसको नरेगा से जोड़कर पोंड बनाने के लिए किसानों को 1 लाख की राशि दी जावे, तो किसान का पूरा परिवार ये कार्य करेगा। जिससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और पानी की समस्या का निदान भी हो सकेगा। इसलिए नरेगा से जोड़कर पानी की समस्या का समाधान किया जा सकता है।


विधायक शर्मा ने लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए प्रवासियों के लिए भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जो प्रवासी पैदल चल रहे हैं और जो भी व्यक्ति इनको देखता है, उनके मन में दुख और दर्द होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप चाहे हमारे एमएलए फंड का पैसा ले ले या कुछ और इतने में ही बीच में रोकते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि बसे लगा दी हैं व प्रवासियों के रहने के लिए कैंप भी चालू करवा दिए हैं, अब आराम हो गया है।


मुख्यमंत्री के इस जवाब पर विधायक रामलाल शर्मा ने धन्यवाद देते हुए अपनी बात जारी रखी और बताया कि राजस्थान में भर्तियां पेंडिंग पड़ी हैं चाहे आरएएस की भर्ती हो, या सांख्यिकी की भर्ती हो, चाहे डॉक्टर की भर्ती हो, विधायक शर्मा ने भर्तियों की प्रक्रिया भी धीरे-धीरे शुरू करवाने की मांग की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से अंतिम मांग करते हुए कहा कि किसानों के बिजली के बिलों के बारे में पुनर्विचार करें, किसानों की हालत बहुत खराब है, जो लागत लगी थी, वह भी नहीं मिल पा रही है, उन्होंने मांग की कि किसानों की बिजली के बिलों को माफ किया जावे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments