विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर से कृषक कल्याण कोष शुल्क वापस लेने की मांग की

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) भाजपा जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व चौमू विधायक रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कृषक कल्याण कोष शुल्क वापस लेने की मांग की है।



विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा कृषक कल्याण कोष के नाम पर प्रदेश की मंडियों में 2% शुल्क लगाया गया है। इस शुल्क का भार अप्रत्यक्ष रूप से किसानों पर ही पड़ने वाला है, क्योंकि व्यापारी तो अपने लाभ की गणना के आधार पर ही किसानों से उनकी उपज खरीदेगा। कोई भी व्यापारी अपनी जेब से शुल्क नहीं चुकायेगा।


वर्तमान में किसान की स्थिति दयनीय है। किसानों ने लाखों रुपए खर्च करके व कड़ी मेहनत के साथ खेत में सब्जियां तथा अन्य फसलें तैयार की है, परंतु लॉकडाउन के कारण उनको फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है तथा कृषक कल्याण कोष का शुल्क भी अप्रत्यक्ष रूप से किसानों से ही वसूल किए जाने के कारण किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी, जो अन्नदाता के साथ अन्याय होगा। विधायक रामलाल शर्मा ने मांग की है कि किसानों की हित को ध्यान में रखते हुए कृषक कल्याण कोष शुल्क को वापस लिया जाए।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






Post a Comment

0 Comments