विधायक रामलाल शर्मा ने अस्पतालों को उपलब्ध करवाए कोरोना मेडिकल किट

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात (उत्तर) जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा ने चौमू विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी व पीएचसी में कार्यरत चिकित्साकर्मियों के लिए कोरोना मेडिकल किट विधायक कोष से उपलब्ध करवाए हैं।



गौरतलब है कि विधायक रामलाल शर्मा ने  खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के. चौपड़ा के मांग पत्र के अनुसार विधायक कोष से 1200900 रुपये की सामग्री की अनुशंसा की थी। इस अनुशंसा के फलस्वरूप खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के चौपड़ा को 963400 रुपये के कोरोना मेडिकल किट विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सा कर्मियों के लिए प्राप्त हो गए हैं।


जिनमें 47000 कैप, 20000 थ्री लेयर मास्क, 1866 N95 मास्क, 100 पीपीई किटस, 250 गोगल, 730 लीटर सैनिटाइजर, 2610 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट, 15 स्प्रे मशीन विधायक कोष से उपलब्ध करवाई गई हैं। विधायक रामलाल शर्मा द्वारा की गई अनुशंसा के अनुसार बाकी रही सामग्री जल्द ही खंड मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राप्त हो जाएगी।


विधायक रामलाल शर्मा ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोविंदगढ़ के कार्यालय से पीएचसी व सीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों को ये मेडिकल कोरोना किट वितरित की और कहा कि चिकित्सा कर्मियों व आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये कोरोना मेडिकल किट उपलब्ध करवाये गए है और चिकित्सा कर्मियों के लिए आगे भी जरूरत होगी, तो उन्हें उपलब्ध करवाए जाएंगे।


इस अवसर पर भाजपा जयपुर देहात उत्तर जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी भी उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.




Post a Comment

0 Comments