संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान सरकार ने कोरोना संकट में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए 37 श्रेणियों का सर्वेक्षण ई मित्र पर चालू कर दिया है |
ऐसे परिवार जो खाद्य सुरक्षा सूची में चयनित नहीं है उनके लिए खाद्य सामग्री प्रदान करने हेतु सर्वे प्रारंभ हो गया है | इस सेवा में पहले ऐसे व्यक्ति जो राजस्थान के निवासी हैं और राजस्थान में ही निवास कर रहे हैं | जिनका जन आधार कार्ड बना हुआ है और परिवार खाद्य सुरक्षा सूची में चयनित नहीं है |
दूसरे ऐसे लोग जो राजस्थान के निवासी नहीं है और राजस्थान में निवास कर रहे हैं तथा जिनके पास जन आधार कार्ड नहीं है और परिवार खाद्य सुरक्षा सूची में चयनित नहीं है ,उनका सर्वे किया जाएगा |
गौरतलब है कि अभी केवल जिनके पास जन आधार कार्ड हैं, उन्हीं के लिए यह सेवा प्रारंभ की गई है | पात्र परिवार ई मित्र पर जाकर अपना सर्वे करा सकते हैं |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.
0 Comments