स्थानीय संघ भीण्डर के पदाधिकारियों नें जरुरतमंदों को मास्क और राशन किट बांटकर ,बांधे परिण्डे

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


उदयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना लोक डाउन के दौरान जिले भर में स्काउट गाइड कार्यकर्ता विभिन्न सेवाओं में जुटे है। 



सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना लोक डाउन के चलते जिले के हर आयु वर्ग के कार्यकर्ता एक व्यक्ति एक सेवा की तर्ज पर लोक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करते हुऐ विभिन्न सेवाओं में जुटे है। भीण्डर के डाबियों का खेड़ा मे मास्क वितरण कर परिंडे बांधकर राशन किट वितरित किये।



पाण्डे ने  बताया कि जिले के अधीनस्थ स्थानीय संघ भीण्डर के सचिव गणपत लाल मेनारिया के मुताबिक राउप्रावि डाबियो का खेड़ा में मास्क बांटकर मूक पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर जरूरतमंद 25 परिवारों को राशन किट वितरण किये। डाबियों का खेड़ा विधालय के स्काउट मास्टर दशरथ सिंह चौहान के अथक प्रयास से विशेष गांव के आवश्यकता वाले पच्चीस परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट भामाशाह देवीसिंह राठौड़ के हाथों वितरित किये गये तथा तीन सौ मास्क बनाकर आसपास के क्षेत्र में वितरित किये गये । मास्क वितरण की शुरुआत भामाशाह सुरेन्द्रसिंह शक्तावत ने की।


इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि स्वरुपसिंह राणावत तथा पूर्व उपसरपंच हिम्मत सिंह राठौड ने विद्यालय एवं गॉव के सार्वजनिक स्थलों पर परिंडा व चुग्गा पात्र बांधे तथा दाना पानी की व्यवस्था की। लोकडाउन पीरियड मे सोशियल डिस्टेंस मेन्टेन रखते हुए कार्यक्रम में सचिव गणपत मेनारिया, स्काउटर रामचंद्र पालीवाल, भूपेन्द्र जोशी, मदन लाल चौबीसा,नटवर सिंह राठौड, चमन सिंह राठौड़,पप्पू सिंह राठौड़,पत्रकार कैलाश तेली उपस्थित रहे । स्काउटर दशरथ सिंह चौहान ने सभी का आभार एवं धन्यवाद किया ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments