मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमूं @ (संस्कार न्यूज़ ) अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण बागड़ा के नेतृत्व में बागड़ा ब्राह्मण समाज द्वारा एक ऐतिहासिक पहल करते हुए लॉक डाउन अवधि में समाज की दिवंगत आत्माओं के भारतीय सनातन संस्कृति के रीति- रिवाज के अनुसार अस्थि कलश विसर्जन हेतु 31 मई 2020 को कलेक्ट्रेट सर्किल जयपुर से हरिद्वार के लिए प्रशासनिक एडवाइजरी का पालन करते हुए एसी वोल्वो बसों की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है |
प्रवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि बस के रवाना होकर बस वापसी तक के लिए चाय -पानी ,भोजन ,बसों की साफ-सफाई ,बस सैनिटाइज ,मास्क ,विश्राम आदि व्यवस्था अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा द्वारा की जाएगी, यात्रा में शोकाकुल परिवार के सदस्यों की व्यवस्था एवं देखरेख के लिए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण बागडा, स्वयं एवं महासभा द्वारा यात्रा व्यवस्था के लिए बनाए गए चार व्यवस्थापक सदस्यो मदन लाल सीमावत , गणेश कंडीरा, रमेश पतालिया ,माणकचंद कंडीरा भी यात्रा में साथ जाएंगे , रजिस्ट्रेशन के लिए समाज बंधु 30 मई 2020 तक संपर्क कर सकते हैं ,बागड़ा ब्राह्मण समाज की अनुकरणीय पहल की अन्य समाजों में व्यापक चर्चा परिचर्चा देखने- सुनने को मिल रही है, इस ऐतिहासिक पहल के लिए समाज बंधुओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्रीनारायण बागड़ा का आभार व्यक्त किया है |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments