रक्त की कमी के चलते विधायक रामलाल शर्मा की अपील पर युवा आ रहे हैं आगे

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


बुधवार को ब्लड बैंक पहुंचकर 20 युवाओं ने किया रक्तदान



चौमूं  @ (संस्कार न्यूज़ )  कोरोना संक्रमण के चलते ब्लड बैंक में आ रही रक्त की कमी के कारण मरीजों को परेशानी हो रही थी और उन्हें रक्त नहीं मिल पा रहा था। इसी को लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान की अपील की थी। इस अपील पर युवा बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं और रक्तदान कर रहे हैं।



इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश डिजिटल मीडिया प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमावत, पार्षद बलदेव सिंह टांक, पार्षद धर्मेंद्र बंजारा, अनिल बुटोलिया, नितिन गोठवाल, नवीन गोठवाल, हितेश प्रजापत, मुकेश टांक, राजेश टांक,  अनिल टांक, मदन बेनीवाल ने दुसाद ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।



पार्षद बलदेव टांक ने अपने जन्मदिन पर 15 वीं बार रक्तदान किया। वहीं दूसरी और बराला ब्लड बैंक में एनएफसी जिम के डायरेक्टर व भाजयुमो नगर अध्यक्ष नंछू राम गोरा के नेतृत्व में युवाओं ने रक्तदान किया। जिनमें नांगल भरड़ा सरपंच मनीष सामरिया, पूरण कुमावत, पूर्व महासचिव कालाडेरा कॉलेज दीपेंद्र कुमावत, अशोक कुमावत व एएफसी जिम के निदेशक कानाराम यादव शामिल रहे |बुधवार को 20 रक्त दाताओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।



विधायक रामलाल शर्मा ने इस अवसर पर ब्लड बैंक पहुंचकर रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि रक्त की एक बूंद किसी का जीवन बचा सकती है, चौमू विधानसभा क्षेत्र के युवा आगे आकर रक्तदान कर रहे हैं, वह एक सराहनीय कार्य है और कोरोना संक्रमण काल में रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। विधायक रामलाल शर्मा ने रक्त दाताओं का सम्मान करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप मास्क व सैनिटाइजर दिये। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अर्जुन यादव, अभिषेक सोरेला व दिनेश प्रजापत भी उपस्थित थे। विधायक शर्मा की अपील पर अब तक 150 से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचाई है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments