प्रवीणलता संस्थान ने की 1750 जरुरतमंद परिवारों की मदद

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !



संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


कोरोना माहमारी मे प्रवीणलता संस्थान ने पेश की मानवता की मिसाल 


जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) प्रवीणलता संस्थान ने कोरोना संकटकाल में तालाबंदी के दौरान 1750 जरुरतमंद परिवारों की मदद की। संस्थान ने दैनिक वेतन भोगियों,काम वाली बाईयों,रिक्शा चालकों और बाहरी राज्यों से आये श्रमिक वर्गों को महीनेभर की खाद्य सामग्री किट वितरित की |



किट मे आटा,चावल,दाल,तेल,नमक, चाय,चीनी,मसालें और साबुन आदि दिये गये। इसमे यू.पी.,एम.पी.,गुजरात बिहार,बंगाल,तमिल और उतराखण्ड के ज्यादातर श्रमिक शामिल थे।



संस्थान ने पुलिस प्रशासन,नगर निगम,लोकल रेजीडेंटस,होमगार्ड और कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को करीब 1500 रियूजेबल मास्क,160 फ़ेस शील्ड,100 हैड कैप,600 जोडी दस्ताने,1500 सेनेटाईजर्स और 20 किट रीयूजेबल सेनिटरी पैड वितरित किये।संस्थान द्वारा ब्रह्मपुरी थाना मे सेनिटाईज़र टनल भी लगवाई गई है |



लोग लॉक डाउन मे अपने परिवार के लिये दो वक़्त की रोटी के लिये जुझ रहे है। बहुत से मध्यम वर्गीय परिवार ऐसे है जो संकोचवश अपनी परेशानी नही बता पा रहे है संस्था वहां तक भी मदद पहुंचा रही है।


प्रवीणलता संस्थान की संस्थापिका भारती  सिंह चौहान ने बताया कि आने वाले समय मे करीब 1000 जरुरतमंद परिवारों को ड्राई राशन के साथ महिलाओं और कोरोना वारियर्स के हेल्थ और सेनिटेशन पर भी काम किया जायेगा।



संस्थान ने डोनेट कार्ट,हैल्प यौर एन.जी.ओ.,हैपी,हैनसोल लॉजिस्टिक,ज़ोमेटो-फीडिंग इंडिया,मयोरी कंसीसियस क्लोथिंग लिमिटेड और इंडिविजुअल डोनर्स के सहयोग से लोगो तक मदद पहुँचाने का यह पुनीत कार्य किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए लिंक को टच करें - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.








Post a Comment

0 Comments